Sunday, February 9, 2020

मारुति सुजुकी Ignis फेसलिफ्ट: कार में हुए ये 5 बड़े बदलाव February 09, 2020 at 02:00AM

नई दिल्ली ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी Ignis कार के अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठाया। 2020 मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट में कार को BS6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन देने के साथ ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। अब इस कार में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा कार में कुछ कनेक्टिव फीचर्स दिए गए हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं 2020 फेसलिफ्ट में कौन से 5 बड़े बदलाव हुए हैं। 1. अपडेटेड फ्रंट लुक जो सबसे बड़ा अपडेट दिखता है वह फ्रंट लुक का है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है। ग्रिल में पुरानी मारुति ब्रेजा जैसे यू-शेप डिजाइन मिलते हैं। कार का फ्रंट बंपर भी बदला गया है। कार में ब्लैक कलर के पिलर्स और ग्रे कलर के रूफ रेल्स मिलते हैं। इसके टेल लैंप्स को भी अपडेट किया गया है। 2. दो नई कलर स्कीम कंपनी ने 2020 ignis के लिए दो नए कलर ऑप्शन- टरक्वॉइज और लूसन्ट ऑरेंज पेश किए हैं। इसके अलावा तीन नए ड्यूल टोन ऑप्शन- स्टारगेज ब्लू (ब्लैक रूफ के साथ), स्टारगेज ब्लू (सिल्वर रूफ के साथ) और लूसंट ऑरेंज (ब्लैक रूफ के साथ) आएंगे। 3. बदल गया इंजन नई इग्निस में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 83 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। 4. नए कनेक्टिविटी फीचर्स इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेटेस्ट 7 इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करता है। यह लाइव ट्रैफिक स्टेटस, नेविगेशन और वॉइस रिकग्निशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। 5. बढ़ सकती है कीमत यह कार आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा तो नहीं किया, हालांकि माना जा रहा है कि यह वर्तमान मॉडल से 25 हजार रुपये महंगी हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला फॉर्ड फीगो, मारुति स्विफ्ट और ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios से होगा।

No comments:

Post a Comment