Sunday, February 9, 2020

ज्यादा पावरफुल होने जा रही Renault Duster, मिलेगा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन February 07, 2020 at 07:52PM

नई दिल्ली रेनॉ डस्डर को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। अब इस कार को पहले से ज्यादा पावरफुल और लेटेस्ट इंजन मिलने जा रहा है। कंपनी ने बताया कि अब 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस इंजन में टर्बोचार्जिंग और डायरेक्ट इंजेक्शन जैसे फीचर्स होंगे। दरअसल ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में दो नए टर्बो इंजन- 1.0 लीटर और 1.3 लीटर पेश किए। माना जा रहा था कि इन दोनों इंजन का इस्तेमाल कंपनी की HBC सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने उस समय सभी को चौंका दिया जब इस बात का ऐलान किया कि 1.3 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल एसयूवी में किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही रेनॉ डस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। पहले से ज्यादा पावरफुल होगा इंजन यह 1.3 लीटर, चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन 153bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका सीधा मतलब है कि कार की पावर करीब 48bhp और टॉर्क 108 Nm बढ़ जाएगा। वर्तमान रेनॉ डस्टर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। नया इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑप्शनल सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को धीरे-धीरे बंद कर देगी और इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन की तरह बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया जाएगा। लुक के मामले में कार में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी पहले ही एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट कर चुकी है। फेसलिफ्ट डस्टर को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज और पीछे वाले गेट पर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई थी। नई रेनॉ डस्टर को अगस्त 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment