Sunday, February 9, 2020

Kawasaki लाई स्पेशल एडिशन Z900 बाइक, मिल रही 1 लाख सस्ती February 09, 2020 at 12:44AM

नई दिल्ली पावरफुल बाइक्स बनाने वाली कंपनी ने भारत में अपनी 2020 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने दिसंबर के आखिरी में ही बीएस6 इंजन के साथ इस बाइक को अपग्रेड किया था। हालांकि अब कंपनी BS4 का स्पेशल एडिशन लेकर आई है। माना जा रहा है ऐसा कंपनी ने बीएस4 इंजन यूनिट्स को खत्म करने के लिए किया है। बीएस4 इंजन वाला यह मॉडल आपको बीएस6 मॉडल से करीब एक लाख रुपये सस्ता पड़ेगा। बीएस6 इंजन वाली कावासाकी Z900 की कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपये है। बदलाव की बात करें तो दिखने में कंपनी ने इसे वर्तमान मॉडल जैसा ही रखा है। हालांकि इसमें नया हेडलैंप दिया गया है जो LED के साथ आता है। फ्यूल टैंक के चारों तरफ नया बिकीनी एक्सटेंशन और पीछे की तरफ कुछ बदलाव किए गए हैं। बाइक के इंस्ट्रूमेट कंसोल को भी चेंज किया है। अब इसमें नया 4.3 इंच TFT स्क्रीन मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है। पावर की बात करें तो Z900 स्पेशल एडिशन में 948 सीसी का चार सिलिंडर BS4 इंजन मिलता है, जो 123bhp की पावर और 98.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बीएस6 वर्जन में भी इतनी ही पावर का इंजन मिलता है। बाइक के चेसिस और सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट्स, रेन, रोड और मैनुअल भी मिलते हैं। बाइक दो कलर में आती है- मटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मटैलिक स्पार्क ब्लैक और मटैलिक स्पार्क ब्लैक/मटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक। इस बाइक की डिलिवरी फरवरी के आखिरी में शुरू हो जाएगी और इसकी लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी।

No comments:

Post a Comment