Sunday, February 9, 2020

पुरानी क्रेटा Vs नई क्रेटा: जानें दोनों में कौन ज्यादा दमदार February 09, 2020 at 01:43AM

नई दिल्ली ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने ऑटो एक्सपो में अपनी सेकेंड जनरेशन ह्यूंदै क्रेटा () पेश की थी। नई क्रेटा को पूरी तरह से नई डिजाइन के साथ पेश किया गया है। भारत में यह कार अगले महीने लॉन्च की जाएगी। यह एसयूवी बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगी। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलाइट, एलईडी डीआरएएल, नए डिजाइन के फॉग लैम्प और बंपर के बेस पर स्कफ प्लेट दिया गया है। इनके अलावा नई क्रेटा का साइज भी मौजूदा मॉडल से बड़ा है। क्रेटा का ऑनगोइंग मॉडल भारत में काफी पॉप्युलर है। यहां हम आपको नई क्रेटा और पुरानी क्रेटा के बीच क्या फर्क है। पेट्रोल इंजन में अंतर
पुरानी क्रेटा नई क्रेटा
इंजन 1.6 लीटर 1.4 लीटर टबोचार्ज्ड 1.5 लीटर
पावर 123 bhp 140 bhp 115 PS
टॉर्क 151Nm 242Nm 144Nm
ट्रांसमिशन 6 स्पीड MT/AT 6 स्पीड MT/7-DCT 6 स्पीड, MT/CVT
डीजल इंजन में अंतर
पुरानी क्रेटा नई क्रेटा
इंजन 1.4 लीटर 1.6 लीटर 1.5 लीटर
पावर 90bhp 128bhp 115Ps
टॉर्क 220Nm 260Nm 250Nm
ट्रांसमिशन 6 स्पीड MT 6 स्पीड MT/AT 6 स्पीड MT/AT
पुरानी क्रेटा Vs नई क्रेटा: कीमत नई ह्यूंदै क्रेटा मार्च में लॉन्च होगी। नई डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और बीएस6 इंजन के चलते इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहने की उम्मीद है। ह्यूंदै इस पॉप्युलर एसयूवी की कीमत 10-16 लाख रुपये के बीच रख सकती है। ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 10 लाख से 15.72 लाख रुपये के बीच है। इस एसयूवी में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। सेल्टॉस भी 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। हाल में सेल्टॉस की कीमत में 35 हजार तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद अब यह एसयूवी 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment