Sunday, February 9, 2020

बड़े टायर, पावरफुल इंजन, कुछ ऐसा है Force Gurkha का कस्टमाइज वर्जन February 08, 2020 at 10:11PM

नई दिल्ली ने ऑटो एक्सपो 2020 में BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ अपडेटेड Gurkha कार को पेश किया। इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार से रहता है। इसके अलावा कंपनी ने () का मोडिफाइड वर्जन भी दिखाया। यह एक बड़े टायरों, बड़े ग्राउंड क्लियरेंस और काफी ऊंची कार है। ऑटो एक्सपो में इस कार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मिलिटरी ग्रीन शेड वाली इस कार में कई ऑफ-रोडिंग अक्सेसरीज दी हुई थी, जो कार को टफ लुक देती हैं। ऐसा का कार का लुक आगे की तरफ कस्टमाइज्ड फोर्स गुरखा में बड़ा बुल गार्ड दिया हुआ है। हेडलैंप, फॉग लैंप्स और ग्रिल के चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग मिलती है। कार में रेड कलर की हाइलाइट वाले 17 इंच के वील्ज मिलते हैं जो कार को हाई ग्राउंड क्लियरेंस देते हैं। इसकी विंडशील्ड और विंडोज के चारो तरफ मेटल लगाया गया है, जो अतिरिक्त सुरक्षा के लिए है। इसमें दिए गए हेवी ड्यूटी विंच और स्नॉर्कल कार के ऑफ-रोड लुक को और निखार देती है। कार के रूफ पर चार एक्स्ट्रा लाइट भी दी गई हैं। इसमें रूफ रेल्स और पीछे की तरफ हुक मिलता है। कार को पावर देने के लिए 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 90 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 4 वील ड्राइव कार है। यानी कार को चारों पहियो को पावर मिलती है। कार में LED DRL के साथ गोलाकार प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। आपको यह भी बता दें कि इस कस्टमाइज गुरखा का कंपनी प्रोडक्शन नहीं करेगी। यह सिर्फ डिस्प्ले के लिए बनाया गया मॉडल है।

No comments:

Post a Comment