Sunday, January 26, 2020

BS6 का असर, मारुति की कारें ₹84,000 तक सस्ती January 26, 2020 at 07:39PM

नई दिल्ली 1 अप्रैल 2020 से भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। ऐसे में सभी बड़े ऑटोमोबाइल निर्माता ब्रैंड अपने बचे हुए BS4 स्टॉक को क्लियर करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। दिसंबर से ही सभी बड़े ब्रैंड्स अपने ज्यादातर मॉडल्स पर अट्रैक्टिव ऑफर्स और डिस्काउंट दे रहे हैं। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी और हीरो मोटोकॉर्प भी इस रेस में पीछे नहीं हैं। दोनों ही कंपनियां अपने BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस मॉडल पर कंपनी कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मारुति के इन BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट वैगन आर यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार का BS4 मॉडल खरीदने पर आपको 35,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑल्टो मारुति की ऑल्टो देश की सबसे पॉप्युलर कार में से एक है। इस कार का BS4 मॉडल आप 50,100 रुपये में खरीद सकते हैं। मारुति एस-प्रेसो कंपनी ने कुछ समय पहले ही यह कार लॉन्च की था। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। मौजूदा समय में इस कार को आप 17,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। विटारा ब्रेजा मारुति की इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया। अगर आपको भी यह कार पसंद है तो इसे आप 84,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। मारुति डिजायर यह कार कंपनी की सबसे सफल कारों की फेहरिस्त में शामिल है। मारुति डिजायर का BS4 मॉडल आप 77,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। स्विफ्ट मारुति स्विफ्ट पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस कार BS4 वर्जन खरीदते हैं तो आप 70,750 का डिस्काउंट पा सकते हैं। सिलैरियो और ईको सिलैरियो और ईको दोनों कारों के BS4 मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है। सिलैरियो जहां आप 45,100 रुपये सस्ती खरीद सकते हैं वहीं मारुति ईको पर 40,100 रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प मॉडल्स भी मिल रहे सस्ते हीरो की इस बाइक के BS4 वेरियंट पर 2,020 रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। इसके अलावा एक्सट्रीम स्पोर्ट्स पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हीरो मोटोकॉर्प के डेस्टिनी स्कूटर पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट आपको मिलेगा।

No comments:

Post a Comment