नई दिल्लीHyundai भारतीय बाजार के लिए की एक बड़ी रेंज तैयार कर रही है। इस साल कंपनी भारत में नेक्स्ट-जेनरेशन क्रेटा और टूसॉन फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। कंपनी भारत के लिए एक माइक्रो-SUV पर भी काम कर रही है, जो ह्यूंदै की लाइनअप में वेन्यू से नीचे रहेगी। इसे कोडनाम दिया गया है। ह्यूंदै की इस माइक्रो-एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो और टाटा की आने वाली H2X कोडनाम वाली माइक्रो-एसयूवी से होगा। उम्मीद है कि ह्यूंदै फरवरी में होने वाले में AX कॉन्सेप्ट को पेश करेगी। यह कॉन्सेप्ट भारतीय बाजार के लिए कंपनी की आने वाली माइक्रो-एसयूवी की झलक दिखाएगा। कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यूंदै इसी साल अपनी इस माइक्रो-एसयूवी का प्रॉडक्शन साउथ कोरिया में शुरू करेगी। इंटरनैशनल मार्केट में यह पुरानी जेनरेशन Hyundai Atos (भारत में पुरानी सैंट्रो) के रिप्लेसमेंट के रूप में आएगी। कंपनी ने एक साल में इसकी 70 यूनिट प्रॉडक्शन का लक्ष्य रखा है। लॉन्चिंग और कीमत ह्यूंदै की यह छोटी एसयूवी नई सैंट्रो वाले K1 प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। भारतीय बाजार में इसे वित्त वर्ष 2021-22 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 4-6 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें- इंजन ह्यूंदै की यह नई कार न सिर्फ माइक्रो एसयूवी, बल्कि मारुति इग्निस और टाटा टियागो जैसी एंट्री लेवल हैचबैक कारों को भी टक्कर देगी। इसमें सैंट्रो वाला 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 68bhp का पावर और 99Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment