Sunday, January 26, 2020

TVS लाया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें 5 बड़ी बातें January 26, 2020 at 06:39PM

नई दिल्लीTVS ने अपना पहला TVS iQube भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने कहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अडवांस्ड इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट-जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लैटफॉर्म से लैस है। मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला हाल में लॉन्च हुए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से है। यहां हम आपको के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। 1- पावर, रेंज और चार्जिंग टाइमTVS iQube में 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी है, जिसे फुल चार्ज होने पर 5 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर तक चलेगा। 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.2 सेकंड का समय लगेगा। स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर में पावर और इकॉनमी नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। 2- कनेक्टेड टेक्नॉलजीटीवीएस आईक्यूब कनेक्टेड टेक्नॉलजी से लैस है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर और iQube ऐप के साथ नया TVS SmartXonnect कनेक्टेड प्लैटफॉर्म दिया गया है। स्कूटर में जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट सहित अन्य फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें क्यू-पार्क असिस्ट, डे ऐंड नाइट डिस्प्ले और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। 3- नियो-रेट्रो लुकटीवीएस आईक्यूब नियो-रेट्रो स्टाइल वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके डिजाइन एलिमेंट्स कंपनी के पॉप्युलर स्कूटर्स जूपिटर और एनटॉर्क से लिए गए हैं। इसके फ्रंट में हैंडल के बीच में ब्लैक काउल है। स्कूटर में U-शेप एलईडी डीआरएल, क्रिस्टल-क्लियर एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं। 4- कीमत और बुकिंगआईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये है। यह इसकी बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत है। टीवीएस की वेबसाइट या कंपनी की डीलरशिप पर 5 हजार रुपये में इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी इस स्कूटर को खरीदने के लिए डेडिकेटेड कस्टमर रिलेशनशिप असिस्टेंस देगी। साथ ही कंपनी टीवीएस क्रेडिट के माध्यम से ग्राहकों को अट्रैक्टिव स्कीम भी ऑफर कर रही है। पढ़ें: 5- उपलब्धताटीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल सिर्फ बेंगलुरु में उपलब्ध है। कंपनी ने घोषणा की है कि बेंगलुरु में यह स्कूटर 27 जनवरी से मिलेगा, जहां स्कूटर कंपनी की 10 डीलरशिप पर उपलब्ध है। टीवीएस आईक्यूब कुछ समय बाद अन्य मेट्रो शहरों में उपलब्ध होगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment