Sunday, January 26, 2020

अल्ट्रॉज, बलेनो और ह्यूंदै i20, जानें किसका माइलेज ज्यादा January 25, 2020 at 11:32PM

नई दिल्लीTata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक भारतीय बाजार में उतार दी है। यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा की पहली कार है। यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। टाटा की इस नई कार का मार्केट में सीधा मुकाबला मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 से माना जा रहा है। अल्ट्रॉज के दोनों और बलेनो के सिर्फ पेट्रोल इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। बलेनो का डीजल और आई20 के दोनों इंजन बीएस4 हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन तीनों कारों में सबसे ज्यादा माइलेज किसका है। यहां दिए गए माइलेज के आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिचर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार और मैन्युअल गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के आधार पर हैं। टाटा अल्ट्रॉज, मारुति बलेनो व ह्यूंदै आई20 के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स का माइलेज और कीमत
कार माइलेज कीमत
टाटा अल्ट्रॉज 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर 5.29-7.74 लाख
मारुति बलेनो 21.01/23.87 किलोमीटर प्रति लीटर 5.59-7.87 लाख
ह्यूंदै आई20 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर 5.60-8.16 लाख
बता दें कि मारुति बलेनो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें एक स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है। इन तीनों कारों में बलेनो के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज सबसे ज्यादा और ह्यूंदै आई20 का सबसे कम है। टाटा अल्ट्रॉज, मारुति बलेनो व ह्यूंदै आई20 के डीजल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स का माइलेज और कीमत
कार माइलेज कीमत
टाटा अल्ट्रॉज 25.11 किलोमीटर प्रति लीटर 6.99-9.34 लाख
मारुति बलेनो 27.49 किलोमीटर प्रति लीटर 6.69-8.68 लाख
ह्यूंदै आई20 21.76 किलोमीटर प्रति लीटर 6.98-9.41 लाख
डीजल इंजन के हिसाब से भी आपको सबसे ज्यादा माइलेज मारुति बलेनो में मिलेगा। माइलेज के लिहाज से इन तीनों कारों में दूसरे नंबर पर है। पढ़ें- टाटा अल्ट्रॉज का पावर अल्ट्रॉज का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 86hp का पावर और 1.5-लीटर डीजल इंजन 90hp का पावर जेनरेट करता है। अभी दोनों इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है। अल्ट्रॉज का ऑटोमैटिक वेरियंट कुछ समय बाद लॉन्च होगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment