Sunday, January 26, 2020

रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक्स हुईं महंगी January 26, 2020 at 02:03AM

नई दिल्लीRoyal Enfield ने हाल में क्लासिक 350 और हिमालयन का वेरियंट लॉन्च किया है। अब कंपनी ने BS6 कम्प्लायंट Interceptor 650 और Continental GT 650 की बुकिंग शुरू कर दी है। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले अब इन दोनों पावरफुल बाइक्स की कीमत करीब 10 हजार रुपये बढ़ गई है। इंजन वाली इंटसेप्टर 650 की शुरुआती कीमत 2.65 लाख और जीटी 650 की 2.80 लाख रुपये है। की इन दोनों बाइक्स में पहले की तरह 648cc, एयर कूल्ड, पैरलल ट्विन सिलिंडर इंजन है, जो बीएस6 में अपग्रेड कर दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 47 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 52 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। और कॉन्टिनेंटल की अब कितनी कीमत? बीएस6 इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.65 लाख से 2.86 रुपये के बीच है, जबकि बीएस4 वेरियंट का दाम 2.55 लाख से 2.76 लाख रुपये के बीच था। इसी तरह बीएस6 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.80 लाख से 3.01 है, जो बीएस4 वेरियंट में 2.70 लाख से 2.91 लाख रुपये की बीच थी। बीएस6 इंजन वाली इन दोनों बाइक्स को 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। पढ़ें: हिमालयन और क्लासिक 350 की कीमत में भी इतना ही इजाफा हाल में लॉन्च हुई बीएस6 इंजन वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत में भी लगभग इतना ही इजाफा हुआ है। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले बीएस6 हिमालयन की कीमत करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अब इस बाइक की कीमत 1.86-1.91 लाख रुपये है, जबकि पहले 1.80-1.82 लाख रुपये के बीच थी। बीएस6 क्लासिक 350 बाइक की कीमत में भी लगभग इतनी ही बढ़ोतरी हुई थी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment