Saturday, December 19, 2020

MG Hector Plus 7 Seater अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, XUV500 से टक्कर December 18, 2020 at 10:06PM

नई दिल्ली।भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी MG Hector से जलवा बिखेरने वाली MG Motor India इस पॉप्युलर कार का 7 सीटर वेरियंट अगले महीने यानी जनवरी 2021 में लॉन्च करने वाली है। इस कार का लंबे समय से इंतजार है और यह महिंद्रा की अपकमिंग एसयूसी New Mahindra XUV500 और टाटा मोटर्स की आने वाली धांसू एसयूवी Tata Gravitas से मुकाबला करेगी। फिलहाल भारत में MG की MG Hector, MG ZS EV, MG Hector Plus 6 Seater और MG Gloster जैसी पॉप्युलर कारों का जलवा दिख रहा है। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतएमजी मोटर इंडिया इसी साल फेस्टिवल सीजन में 7 सीटों वाली धांसू एमजी हेक्टर प्लस लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। अब एमजी की यह बहुप्रतीक्षित कार जनवरी 2021 में लॉन्च होने वाली है। फिलहाल भारत में एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर की कीमत 13.73 लाख रुपये से लेकर 18.68 लाख रुपये तक है। माना जा रहा है कि MG Hector Plus 7 Seater की कीमत 6 सीटर मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें- इंजन पावरMG Hector Plus 7 Seater की इंजन क्षमता की बात करें तो इसे 6 सीटों वाली एमजी हेक्टर प्लस की तरह ही तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है, जिनमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और डीटीसी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। वहीं 2.0 लीटर डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें- स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स बेहतरीन एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर की सीट पोजिशन में 6 सीटर की अपेक्षा कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें सेकेंड रो में 60:40 के अनुपात में सीटें रहेंगी। वहीं थर्ड रो की सीटें स्लाइडिंग फीचर्स के साथ होंगी। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाले 10.4 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पावर अडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, ड्राइवर सीट, स्मार्ट स्वाइप फंक्शन के साथ पावर्ड टेल गेट, 8 कलर एंबियंट लाइटिंग, पैनोरेमिक सनरूफ, कनेक्टेड वीइकल टेक्नॉलजी, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, एबीएस, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट समेत ढेरों खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment