Saturday, December 19, 2020

आप सुरक्षित रहें, सेफ्टी फीचर्स में सरकार जल्द सभी कारों के लिए Dual Airbag करेगी अनिवार्य December 19, 2020 at 08:23PM

नई दिल्ली।भारत में बिकने वाली सभी कारों में एक खास सेफ्टी फीचर्स के तहत ड्राइविंग सीट के साथ ही फ्रंट पैसेंजर के लिए भी एयरबैग अनिवार्य करने की दिशा में केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। वीइकल स्टैंडर्ड्स पर सरकार की तकनीकी समिति ने हाल ही में एक प्रपोजल सौंपा है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सस्ती से सस्ती कारों में भी डुअल एयरबैग्स मेंडेटरी हो, ताकि एक्सिडेंट की स्थिति में ड्राइवर और पैसेंजर की जान बच सके। दरअसल, टक्कर होने या हादसे का शिकार हो जाने पर सबसे ज्यादा खतरा आगे बैठे पैसेंजर और कार चालक को ही होता है। ये भी पढ़ें- हादसों में बच सकेगी जानभारत में सड़क हादसों में हर साल एक लाख से ज्यादा लोग मरते हैं और इनमें ज्यादातर वे लोग होते हैं या ओवर स्पीडिंग या कार टक्कर में अपन जान गंवाते हैं। कार में लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए कार कंपनियां कुछ वर्षों से अपनी कारों में सेफ्टी फीचर्स का विशेष ध्यान रख रही हैं और लोग भी अब अपनी कारों में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स चाहते हैं। लेकिन अब भी एंट्री लेवल की सस्ती कारों में सिर्फ ड्राइविंग सीट के लिए एयरबैग है, वहीं थोड़ा ज्यादा पैसे लगाने पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये भी पढ़ें- एयरबैग जरूरीसरकार अब इस कोशिश में है कि भारत में बिकने वाली सभी कारों में डुअल एयरबैग्स को अनिवार्य कर दिया जाए। यानी अब ड्राइविंग सीट से साथ ही फ्रंट सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए एयरबैग को अनिवार्य करने की कोशिशें जारी हैं। एयरबैग्स किसी भी कार के सबसे अहम सेफ्टी फीचर्स में से एक माना जाता है। लेकिन इसको लेकर कार यूजर के साथ ही कार मेकर भी पहले काफी उदासीन रहते थे। 1 जुलाई 2019 तक कार चालक के लिए भी एयरबैग अनिवार्य नहीं थी और फिर सरकार ने इसे सभी कारों के लिए अनिवार्य बनाया। ये भी पढ़ें- लाइफ सेविंग फीचर्स अहमज्यादातर कारों में अब रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, लेकिन एयरबैग जैसे लाइफ सेविंग फीचर को अब भी उतना महत्व नहीं दिया जाता है। जब आप 10 लाख रुपये के करीब या इससे ज्यादा की कार खरीदते हैं तो आपको मल्टीपल एयरबैग्स मिलते हैं, वहीं अगर आप सस्ती कार यानी 5 लाख रुपये से कम या उससे ज्यादा की कार खरीदते हैं तो आपको एक या दो एयरबैग से संतोष करना पड़ता है। ये भी पढ़ें- चाइल्ड लॉक सिस्टम पर भी फोकसआपको बता दूं कि एयरबैग होने से चालक या यात्री को कम चोटें आती हैं और उनकी जान बचाई जा सकती है। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री भारत में बिकने वालीं सभी कारों के लिए एयरबैग अनिवार्य करने की दिशा में टाइमलाइन लेकर चल रही है और माना जा रहा है कि इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही चार पहिया वाहनों में चाइल्ड लॉक सिस्टम भी अनिवार्य करने की दिशा में पहल हो रही है। ये भी पढ़ें- इन कारों में 6 एयरबैग्सभारत में फिलहाल सिडैन और हायर रेंज की मिड साइज एसयूवी में 6 एयरबैग्स मिलते हैं, लेकिन फोर्ड फिगो और ह्यूंदै आई20 जैसी हैचबैक कारों के टॉप मॉडल में भी कंपनी 6 एयरबैग्स दे रही है। वहीं सिडैन कारों में फोर्ड एस्पायर, ह्यूंदै वरना, टोयोटा यारीस और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, ह्यूंदै क्रेटा, किआ सोनेट, किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै वेन्यू समेत और भी कई कारों के टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स मिलते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment