Saturday, December 19, 2020

अगले साल आ रही हैं Honda City Hybrid और Volvo S60 समेत ये धांसू सिडैन कारें December 19, 2020 at 01:36AM

नई दिल्ली।अगला साल यानी 2021 भारत में मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही सिडैन सेगमेंट की कार लॉन्च के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। अगले साल भारत में Honda city Hybrid, New Skoda octavia, New Skoda Rapid, New volkswagen Vento जैसी मिड रेंड सिडैन कार के साथ ही Mercedes Benz A class, New Volvo S60, New Audi A3 समेत कई प्रीमियम सिडैन कारें लॉन्च होने वाली हैं। इन कारों की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, क्योंकि ये सभी कारें अडवांस टेक्नॉलजी के साथ खास फीचर्स और स्टाइलिश लुक में हैं। आइए, जानते हैं के बारे में पूरी डीटेल। ये भी पढ़ें- Honda City Hybridहोंडा की बेहद पॉप्युलर सिडैन Honda City का हाइब्रिड वर्जन Honda City Hybrid अगले साल यानी 2021 में भारत में लॉन्च होने वाला है, जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं, जिनमें से एक मोटर व्हील्स को पावर पहुंचाने का काम करता है और दूसरा इंजन स्टार्ट करता है। 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स से लैस होंडा सिटी हाइब्रिड के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 25.64 kmpl का माइलेज दे सकती है। ये भी पढ़ें- Next Generation Skoda Rapidस्कोडा अगले साल अपनी पॉप्युलर मिड साइज सिडैन रैपिड का अपग्रेडेड वर्जन Next Generation Skoda Rapid लॉन्च करने वाली है, जो कि मौजूदा रैपिड को रिप्लेस करेगी। ये भी माना जा रहा है कि स्कोडा इस कार को Skoda Slavia नाम से भी लॉन्च कर सकती है। अगले साल लॉन्च होने वाली इस कार की होंडा सिटी, ह्यूंदै वरना और मारुति सुजुकी सिआज जैसी कार से टक्कर होगी। नेक्स्ट जेनरेशन स्कोडा रैपिड में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 110bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6 स्पीड गिरयबॉक्स के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है। ये भी पढ़ें- New Skoda OctaviaSkoda अगले साल की शुरुआत में Octavia को नए अवतार में पेश करने वाली है, जो कि मौजूदा ओक्टाविया से 19 एमएम लंबी और 15एमएम चौड़ी है। नई Skoda Octavia पहले से ज्यादा स्टाइल और फीचर्स के साथ आएगी। इस कार में सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है, जिनमें 8 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी और ट्रैक्शन समेत ढेरों फीचर्स हैं। साथ ही स्टैंडर्ड फीचर्स में 10 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Skoda Smartlink+ समेत कई खूबियां हैं। स्कोडा की इस अपकमिंग सिडैन में 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 147bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। यह कार 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- Next Generation Volkswagen Ventoफॉक्सवैगन अगले साल भारत में मिड साइज सिडैन सेगमेंट में धांसू कार वेंटो का अपग्रेडेड वर्जन Next Generation Volkswagen Vento लॉन्च करने वाली है, जिसे Volkswagen Virtus नाम से भी पेश किए जाने की संभावना है। इस कार में स्कोडा रैपिड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 110 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- New Volvo S60प्रीमियम सिडैन कार सेगमेंट में अगले साल कई धांसू कार लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें एक बेहद स्पेशल कार New Volvo S60 है। इसे मार्च 2021 में लॉन्च किया जाएगा। Comfort, Eco और Dynamic जैसे 3 राइडिंग मोड्स में लॉन्च की जाने वाली नई वॉल्वो एस60 में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 190bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार को 8 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। ये भी पढ़ें- Mercedes Benz A classMercedes Benz ने इस साल ऑटो एक्सपो में Mercedes Benz A class से पर्दा उठाया था और तब से इस धांसू सिडैन कार की लॉन्चिंग को लेकर अटकलें जारी हैं। कोरोना संकट की वजह से यह प्रीमियम कार इस साल लॉन्च नहीं हो सकी, लेकिन अब यह अगले साल लॉन्च हो रही है। मर्सिडीज बेंज ए क्लास में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 194bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की BMW 220d Gran Coupe से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment