Saturday, December 19, 2020

भारत में इस साल Bajaj, Hero, TVS समेत इन कंपनियों के धांसू स्कूटर लॉन्च, देखें डीटेल्स December 18, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली।भारत में टू व्हीलर्स (Electric Two Wheelers) और कार बनाने वाली कई पॉप्युलर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार बनाने पर जोर दे रही हैं और धीरे-धीरे ही सही, पर इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट बढ़ रहा है। इस साल यानी 2020 में कई टू व्हीलर कंपनियों ने कई धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जिनमें Bajaj, Hero, TVS, Ather, Ampere, Eeve, BattRe, Gemopai, BGauss और Okinawa समेत कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं। जानें इस साल लॉन्च होने वाले पॉप्युलर स्कूटर्स के फीचर्स, कीमत और माइलेज समेत अन्य जानकारियां। ये भी पढ़ें- Bajaj Chetakबजाज ने इस साल जनवरी में ‌Bajaj Chetak Electric Scooter लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के Urbane वेरियंट को एक लाख रुपये और Premium वेरियंट को 1.15 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर को पुराने चेतक जैसा ही लुक दिया गया है, हालांकि, फीचर्स बिल्कुल नए जेनरेशन जैसा है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें जियो टैगिंग जियो फेंसिंग, टर्न नेविगेशन समेत कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Ather 450Xएथर इलेक्ट्रिक ने इस साल जनवरी में Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। Ather 450X को 1.39 लाख रुपये और Ather 450 Plus को 1.59 लाख रुपये में लॉन्च किया था। इन दोनों धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का कलर टचस्क्रीन सिस्टम, बिल्ट इन नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज समेत ढेरों फीचर्स हैं। Ather 450X में integrated 4G LTE SIM कनेक्शन जैसा अडवांस फीचर भी है। ये भी पढ़ें- TVS iQubeटीवीएस मोटर्स ने इस साल जनवरी में एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई थी। हालांकि, यह स्कूटर सिर्फ बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था। वाइट कलर में लॉन्च इस स्कूटर में फुल कलर डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही अलग-अलग राइडिंग मोड्स और फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Hero Electric Nyx HX हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल एक धांसू स्कूटर Hero Electric Nyx HX लॉन्च किया था, जिसके NYX Li वेरियंट की कीमत 63,990 रुपये, NYX LI ER वेरियंट की 69,754 और NYX HS500ER की कीमत 79,990 रुपये है। हीरो की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स बेहद जबरदस्त हैं और आने वाले समय में हीरो के और भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो सकते हैं। ये भी पढ़ें- EeVe Atreo and Ahavaदेसी कंपनी EeVe ने बीते दिनों Atreo और Ahava नाम से दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए। EeVe Atreo की 55,990 रुपये और EeVe Ahava की कीमत 64,990 रुपये है। इनमें Geo Tagging और Fencing समेत अन्य कई फीचर्स हैं। Eeve की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 60 से 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- Okinawa R30ओकिनावा ने इस साल अगस्त में जबरदस्त फीचर्स और लुक वाला Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 58,992 रुपये है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी मैक्सिमम स्पीड 25kmph है। ये भी पढ़ें- Ampere Magnus Proएमपियर ने इस साल जून में Magnus 60 और Magnus Pro नाम से दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस है। Ampere Magnus Pro की कीमत 73,990 रुपये और Ampere Magnus 60 की कीमत 49,999 रुपये है। इन दोनों स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस और फाइंड माई स्कूटर जैसे कई फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment