Friday, December 18, 2020

Maruti, Hyundai के बाद अब Reanult भी Duster, Triber, Kwid के दाम बढ़ाएगी December 18, 2020 at 08:47PM

नई दिल्ली।अगले साल यानी जनवरी 2021 से भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों और कमर्शल वाहनों की कीमतें बढ़ा रही हैं, जिनमें Maruti Suzuki, Hyundai India, Mahindra & Mahindra, Kia Motors समेत अन्य कंपनियां हैं। इसी फेहरिस्त में अब Renault India ने भी घोषणा की है कि वह जनवरी 2021 से अपनी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएंगी, जिनमें मिड साइज SUV Renault Duster, Renault Triber और हैचबैक Renault Kwid प्रमुख हैं। रेनो डस्टर और रेनो क्विड की भारत में बंपर बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- इतनी बढ़ेगी कीमतRenault India ने बताया है कि वह जनवरी 2021 से अपनी कारों की कीमत 28,000 रुपये तक बढ़ा देगी। कंपनी का कहना है कि स्टील, अल्यूमिनियम, प्लास्टिक समेत अन्य कोम्पोनेंट्स के इनपुट कॉस्ट बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से हमारे पास कार प्राइस हाइक के अलावा कोई विकल्प ही नहीं है। रेनो ने ये भी कहा कि कार के इनपुट कॉस्ट कोरोना संकट की शुरुआत से ही बढ़े हैं, लेकिन कंपनी ने अब कार के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- इन कारों का जलवारेनो के लिए भारत टॉप 10 मार्केट में से है और यहां रेनो क्विड, रेनो डस्टर की बंपर बिक्री होती है। हाल के महीनों में रेनो ने Renault Triber AMT, Kwid 1.0L RXL और Renault Neotech edition के साथ ही Renault Duster का Turbo petrol वेरियंट लॉन्च किया है, जिसकी अच्छी खासी डिमांड है। ये भी पढ़ें- आने वाली है धांसू कारअगले साल रेनो अपनी बहुप्रतीक्षित मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी Renault Kiger भारत में लॉन्च करने वाली है। बीते महीने Renault और Nissan की पार्टनरशिप में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे सस्ती कार Nissan Magnite लॉन्च हुई है और यह कार बुकिंग और बिक्री के मामले में रेकॉर्ड बना रही है। आलम ये है कि निसान मैग्नाइट के बेस वेरियंट के लिए वेटिंग 6 महीने हो गई है। ये भी पढ़ें- इस महीने मिल रहा बंपर डिस्काउंटसाल 2020 के आखिर में Renault India अपनी पॉप्युलर कारों पर 70 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। Renualt Duster पर 70 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। वहीं Renault Triber पर 50 हजार रुपये और Renault Kwid पर 45 हजार रुपये तक की छूट और फायदे दे रही है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment