नई दिल्ली फेस्टिव सीजन में Motor Company अपने बेस्टसेलिंग स्कूटर पर बढ़िया ऑफर दे रही है। त्योहारों के इस सीजन में आप पर शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी जीरो फाइनेंस से लेकर कैशबैक तक की स्कीम दे रही है। 'बाई नाऊ पे लेटर' स्कीम इस ऑफर के तहत आप जूपिटर स्कूटर बिना किसी डाउन पेमेंट के घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर बैंक ऑफ बड़ौदा या ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप 5 फीसदी कैशबैक भी पा सकते हैं। 2500 रुपये से भी कम EMI इस ऑफर को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी लो ईएमआई का ऑप्शन दे रही है। आप इस स्कूटर को सिर्फ 2,222 रुपये प्रति महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 4500 रुपये तक पेटीएम कैशबैक भी दे रही है। देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स में से एक टीवीएस ने इस स्कूटर में यूएसबी चार्जर, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस और टिंटेड वाइजर जैसे नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। जूपिटर क्लासिक में 110cc का इंजन दिया गया है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। जूपिटर क्लासिक ईटी-एफआई स्कूटर कई कलर ऑप्शन में मिलता है। इनमें सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और नया इंडिब्लू शेड शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment