Saturday, October 31, 2020

MG ने बंद कर दी अपनी ये धांसू कार, जानें पूरी डीटेल October 30, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली ने के एंट्री लेवल स्टाइल वेरियंट्स को बंद कर दिया है। अब यह कार स्मार्ट और शार्प वेरियंट में उपलब्ध है। स्टाइल ट्रिम पेट्रोल और डीजल वर्जन में खरीदी जा सकती है। स्टाइल ट्रिम के पेट्रोल और डीजल वेरियंट्स की कीमत 13.49 लाख रुपये से 14.44 लाख रुपये के बीच थी। अब एंट्री लेवल मॉडल की शुरुआती कीमत स्टाइल वेरिंयंट्स बंद होने के बाद अब एंट्री लेवल हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत 16.69 लाख रुपये है। इस वेरियंट का नाम स्मार्ट AT है। वहीं डीजल वेरियंट की शुरुआती कीमत 15.69 लाख रुपये है। हेक्टर प्लस की खूबियां हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस की लंबाई 65 mm ज्यादा है। इसके फ्रंट और रियर बंपर की डिजाइन अलग है और ये हेक्टर के बंपर से भारी-भरकम हैं, जिसके चलते एसयूवी की लंबाई बढ़ी है। हेक्टर प्लस में ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए हेडलैम्प, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन के रियर टेललैम्प, बोल्ड दिखने वाले स्किड प्लेट्स, फ्लोटिंग सिग्नल टर्न इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना और ड्यूल टोन मशीन्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं, जो इसके लुक को हेक्टर से अलग बनाते हैं। इंजन और पावर हेक्टर प्लस के इंजन हेक्टर वाले ही हैं। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 ps की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 ps की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।

No comments:

Post a Comment