
Friday, July 31, 2020
सेल्टॉस SUV के दम पर किआ ने बनाया रेकॉर्ड July 31, 2020 at 01:37AM

रॉयल एनफील्ड का जलवा, UK में नंबर-1 पर कब्जा July 30, 2020 at 11:33PM

मारुति सुजुकी ला रही 3 धांसू कारें, जानें खास बातें July 30, 2020 at 08:36PM

Thursday, July 30, 2020
किआ की छोटी SUV की तस्वीरें जारी, देखें झलक July 30, 2020 at 02:30AM

जीप लाया धांसू SUV, जानें कीमत और खूबियां July 30, 2020 at 01:02AM

नए अवतार में आई धांसू बाइक, जानें कितनी कीमत July 29, 2020 at 10:54PM

₹5 लाख से कम की 10 बेस्ट कारें, जानें डीटेल July 29, 2020 at 09:20PM

मारुति सुजुकी की यह एंट्री-लेवल कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। मारुति ऑल्टो की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 47 hp की पावर और 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। मारुति की यह कार सीएनजी वेरियंट में भी आती है। सीएनजी वाली ऑल्टो का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
रेनॉ की यह छोटी कार मारुति ऑल्टो के मुकाबले बाजार में उतारी गई है। यह दो इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 54ps पावर वाला 0.8-लीटर और 68ps पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, 1.0-लीटर इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 21.74 किलोमीटर और एएमटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। क्विड के 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत 2.94 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.16 लाख रुपये से शुरू होती है।
क्विड की तरह दैटसन की यह छोटी कार भी 8.0-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। 8.0-लीटर वाला इंजन 53hp की पावर देता है और इसका माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.0-लीटर वाला इंजन 67 hp की पावर जेनरेट करता है। इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2.83 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.44 लाख रुपये है।
5 लाख रुपये से कम में आप मारुति की यह माइक्रो-एसयूवी भी ले सकते हैं। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 hp की पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो के std और LXi वेरियंट का माइलेज 21.4 किलोमीटर, जबकि VXi और VXi+ वेरियंट का 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। एस-प्रेसो सीएनजी वेरियंट में भी आती है, जिसका माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी की यह कार भी 5 लाख रुपये से कम कीमत में आती है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 hp की पावर और 90 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सिलेरियो के पेट्रोल मॉडल का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल का 30.67 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति की इस कार की शुरुआती कीमत 4.41 लाख रुपये है।
5 लाख रुपये से कम में मारुति वैगनआर भी उपलब्ध है। यह कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 1-लीटर और 1.2-लीटर के इंजन शामिल हैं। 1-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इंजन 67hp की पावर देता है। इसका माइलेज 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर है।
5 लाख से कम कीमत में ह्यूंदै की यह कार भी आती है। इसमें 1.1-लीटर का इंजन मिलता है, जो 69 ps की पावर देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। सैंट्रो की कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू होती है।
टाटा मोटर्स की यह एंट्री लेवल कार भी 5 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 ps की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा टियागो की कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है। यह मारुति वैगनआर, मारुति सिलेरियो और ह्यूंदै सैंट्रो जैसी कारों की टक्कर में आती है।
मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम एंट्री-लेवल कार भी 5 लाख रुपये से कम दाम में आती है। मारुति इग्निस की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82 hp की पावर जेनरेट करता है। इसका माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।
पढ़ें: आ रही इलेक्ट्रिक सेल्टॉस SUV, कीमत होगी कम
रेनॉ की यह छोटी 7-सीटर कार भी 5 लाख से कम की शुरुआती कीमत में आती है। इस सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी का दाम 4.99 लाख रुपये से शुरू होता है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96NM टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।
पढ़ें: फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली SUV हो रही बंद
Wednesday, July 29, 2020
आ रही टोयोटा वाली 'ब्रेजा', जानें इसकी खास बातें July 29, 2020 at 03:42AM

नई क्रेटा की तगड़ी डिमांड, खूब हो रही बुकिंग July 29, 2020 at 02:03AM

आ रही इलेक्ट्रिक सेल्टॉस SUV, कीमत होगी कम July 28, 2020 at 11:19PM

Tuesday, July 28, 2020
फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली SUV हो रही बंद July 28, 2020 at 08:05PM

आ रही एक और छोटी SUV, जानें खास बातें July 28, 2020 at 12:08AM
