Wednesday, February 19, 2020

महिंद्रा Vs टाटा, किसकी ईवी में ज्यादा दमदार February 19, 2020 at 08:15PM

नई दिल्ली टाटा की इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी () लॉन्च हो चुकी है। अब नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए महिंद्रा ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशंस के साथ अपनी () कार लाने की तैयारी कर रही है। महिंद्रा की ये एसयूवी अगले साल बाजार में दस्तक देगी। हालांकि मार्केट में पहले आने का फायदा नेक्सॉन को मिलेगा। इसलिए महिंद्रा ज्यादा बेहतर फीचर्स के साथ नेक्सॉन को टक्कर देगा यानी महिंद्रा की यह कार नेक्सॉन के मुकाबले बेहतर रेंज और अन्य फीचर्स के साथ आएगी। महिंद्रा में मिलेगी 370 किमी की रेंज कंपनी का कहना कि महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार 370 किमी से ज्यादा रेंज देती है। हालांकि यह रेंज इस कार के लॉन्ग रेंज वेरियंट की होगी। इसके अलावा कंपनी एक कॉस्ट इफेक्टिव यानी सस्ता स्टैंडर्ड वेरियंट भी लाएगी। टाटा नेक्सॉन Vs महिंद्रा eXUV300 रेंज जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि महिंद्रा की यह कार 370 किमी से ज्यादा की रेंज सिंगल चार्ज पर देगी। वहीं टाटा का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी 300 किलोमीटर तक चलेगी।इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में टाटा मोटर्स की जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। नेक्सॉन ईवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129ps का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। टाटा का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 300 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 9.9 सेकंड का समय लगेगा। टाटा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया है। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 8-9 घंटे का समय लगेगा। टाटा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और मोटर पर 8-साल/1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दे रहा है। ऑटो एक्सपो में पेश हुई थी महिंद्रा eXUV300 महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन eXUV300 का नियर प्रॉडक्शन वर्जन पेश किया था। यानी पेश किया मॉडल लगभग प्रॉडक्शन मॉडल जैसा ही है। इसमें दिया गया मोटर 130 bhp का पावर जेनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक महिंद्रा एक्सयूवी300 एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक चलेगी। इसका लुक एक्सयूवी300 के रेग्युलर मॉडल (मौजूदा पेट्रेाल-डीजल इंजन वाला मॉडल) की तरह है। महिंद्रा अपनी यह इलेक्ट्रिक एसयूवी साल 2021 तक लॉन्च करेगा।

No comments:

Post a Comment