Wednesday, February 19, 2020

महंगी हुई Ford की तीन कारें, जानें नई कीमत February 19, 2020 at 02:04AM

नई दिल्ली फोर्ड इंडिया () ने फोर्ड फीगो () हैचबैक को BS6 इंजन के साथ पेश कर दिया है। इसको साथ ही कंपनी ने Aspire कॉम्पैक्ट सिडैन और फ्रीस्टाइल क्रॉसओवर को भी BS6 इंजन के साथ पेश किया है। 2020 फोर्ड फीगो BS6 की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है जो 7.85 लाख रुपये तक जाती है। इन सभी मॉडल्स की कंपनी ने कीमत भी बढ़ाई है। BS6 के साथ आने वाले इन सभी मॉडल्स की कीमत BS4 मॉडल्स की तुलना में ज्यादा है। महंगी हुई फोर्ड की कारें फोर्ड फीगो BS6 अब 5.39 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आती है। वहीं इसके टॉप वेरियंट को खरीदने के लिए अब 7.85 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी। यह कीमत फीगो के BS4 वर्जन से करीब 16,000 रुपये ज्यादा है। वहीं फोर्ड की फ्रीस्टाइल की कीमत में 2400 रुपये का मामूली इजाफा हुआ है। वहीं फोर्ड अस्पायर कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इन खूबियों से लैस है फोर्ड की फीगो फिगो के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें रिवाइज्ड डैशबोर्ड और नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा कार में कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी होंगे। नई कार में एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलने की संभावना है। कंपनी ने बीते साल एस्पायर ब्लू स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया था। एस्पायर के इस स्पेशल एडिशन में फिगो टाइटेनियम ब्लू की तरह कार के रूफ, ग्रिल, अलॉय वील्ज और विंग मिरर्स पर ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट बंपर पर ब्लू हाइलाइट्स और दरवाजों पर ब्लैक-ब्लू ग्राफिक्स हैं। कार का इंटीरियर ब्लैक कलर में है, जिसमें ब्लू हाइलाइट्स दी गई हैं।

No comments:

Post a Comment