Wednesday, February 19, 2020

नई ह्यूंदै आई20 से उठा पर्दा, जानें डीटेल February 18, 2020 at 10:35PM

नई दिल्लीHyundai ने नई i20 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने नेक्स्ट-जेनरेशन के एक्सटीरियर की तस्वीरें और इंटीरियर का स्केच जारी किया है। साथ ही इंजन और फीचर्स की भी जानकारी दी है। मार्च में होने Geneva Motor Show में का वर्ल्ड प्रीमियम होगा। वहीं, भारतीय बाजार में इसे 2020 के मिड में फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रॉज और होंडा जैज जैसी कारों से होगी। मौजूदा मॉडल से बोल्ड दिखती है। इसके फ्रंट में सिंगल-पीस कैस्केडिंग ग्रिल, नए स्टाइल के एलईडी हेडलैम्प और ट्राइऐंग्युलर-शेप में एयर-डैम दिए गए हैं। कार की पूरी बॉडी पर शार्प क्रीज और कर्व हैं। नई आई20 की साइड में नई विंडो लाइन, नए ड्यूल-टोन अलॉय वील और कंट्रास्ट रूफ दिए गए हैं। कार के पीछे की तरफ एक इल्युमिनेटेड स्ट्रिप के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल-लैम्प, नया टेल-गेट माउंटेड स्पॉइलर, फेक रियर डिफ्यूजर और ड्यूल-टोन बंपर हैं। मौजूदा मॉडल से लंबी और चौड़ी साइज की बात करें, तो नई ह्यूंदै आई20 मौजूदा मॉडल के मुकाबले 5mm ज्यादा लंबी और 30mm ज्यादा चौड़ी है। हालांकि, कार की ऊंचाई 24mm कम हो गई है। वीलबेस 10mm बढ़ गया है, जिससे कार में पीछे बैठने वालों को बेहतर लेगरूम मिलेगा। नई आई20 में सामान रखने के लिए 351-लीटर की जगह है, जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले 25-लीटर ज्यादा है। इंटीरियरह्यूंदै ने स्केच जारी कर नई आई20 के कैबिन की झलक दिखाई है। नई कार का इंटीरियर बिल्कुल नया और साफ-सुथरा है। इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऐंड्रॉयड ऑटो-ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। फीचर्सनई आई20 में ह्यूंदै की ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलेगी। इसके अलावा इसमें ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर होंगे। सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर मिलेंगे। पढ़ें: इंजनइंटरनैशनल मार्केट में नई आई20 में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन दो पावर आउटपुट में उपलब्ध होगा। एक वर्जन में 99bhp का पावर और 172Nm मिलेगा, जबकि दूसरे में 118bhp का पावर और 172Nm टॉर्क मिलेगा। 118bhp पावर वाले वर्जन में 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। भारतीय बाजार में इस कार में बीएस6 कम्प्लायंट 83ps पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 90ps पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment