Wednesday, February 19, 2020

क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में टोयोटा की नई SUV February 18, 2020 at 09:37PM

नई दिल्ली ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) निसान, रेनॉ, ह्यूंदै और किआ जैसे ब्रैंड्स को टक्कर देने के लिए नई SUV ला रही है। कंपनी ने अपनी नई SUV का टीजर जारी किया है। एसयूवी के टीजर में 'हाइब्रिड' बैज भी नजर आ रहा है। इससे पहले कंपनी ने इस SUV का स्केच टीजर भी जारी किया था। कंपनी यह SUV जेनेवा मोटर शो 2020 में पेश करेगी। इंटरनेशल मार्केट में यह एसयूवी C-HR से निचली कैटिगरी में शामिल होगी। मौजूदा समय में कंपनी की यह छोटी एसयूवी B-SUV नाम से जानी जा रही है। इसके प्रॉडक्शन वर्जन को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है। भारत में कब होगी लॉन्च ? टीजर से यह साफ होता है कि कंपनी की यह नई एसयूवी हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल वील ड्राइव के साथ आएगी। यह एसयूवी टोयोटा यैरिस पर आधारित होगी। टोयोटा की यह नई एसयूवी पहले यूरोपियन मार्केट में दस्तक देगी। इसके बाद इसे एशिया के बाजारों में उतारा जाएगा। नई फॉर्च्यूनर ला रही टोयोटा टोयोटा भारत नई फॉर्च्यूनर लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी। टोयोटा की इस एसयूवी को भारत में काफी पसंद किया जाता है। ब्रेजा और अर्टिगा को नए अवतार में लॉन्च करेगी टोयोटा टोयोटा (Toyota) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बीच ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत टोयोटा ने बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन Toyota Glanza भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी मारुति की दो और कारों को टोयोटा की ब्रैंडिंग के साथ लाने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी Maruti Suzuki Vitara Brezza और Ertiga MPV का रिब्रैंडेड वर्जन लॉन्च करेगी। टोयोटा नई विटारा ब्रेजा अगस्त-सितंबर तक बाजार में उतार सकती है। टोयोटा ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी ही है। इसके फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके बंपर बोल्ड और अग्रेसिव है। कार में डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं, जिस पर टोयोटा का बैज है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment