Sunday, January 5, 2020

टोयोटा इनोवा का नया अवतार, 1.3 लाख तक बढ़ी कीमत January 05, 2020 at 08:53PM

नई दिल्ली Toyota ने अपनी पॉप्युलर एमपीवी का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 Crysta के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 15.36 लाख और डीजल मॉडल की 16.14 लाख रुपये है। ये दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत हैं। बीएस6 इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि डिलिवरी देश भर में अगले महीने से शुरू हो जाएगी। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत 1.3 लाख रुपये तक बढ़ी है। बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत वेरियंट्स के आधार पर 31 हजार से 63 हजार रुपये तक ज्यादा है। डीजल इंजन मॉडल के दाम में 59 हजार से 1.3 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं, इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट मॉडल की कीमत 41 हजार से 1 लाख रुपये तक बढ़ी है। बीएस6 इनोवा में सिर्फ एक डीजल इंजनटोयोटा ने बीएस6 इनोवा क्रिस्टा को सिर्फ एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इनोवा के 2.4-लीटर डीजल इंजन को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया है। वहीं, बीएस4 मॉडल में मिलने वाले 174hp पावर वाले 2.8-लीटर डीजल इंजन को अब इनोवा में बंद कर दिया गया है। यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता था। पढ़ें: दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स बीएस4 मॉडल में 2.4-लीटर वाला डीजल इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता था, जबकि बीएस6 इनोवा में अब इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटामैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है। बीएस6 पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल और डीजल इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इनोवा क्रिस्टा में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। (पीटीआई से इनपुट के साथ)पढ़ें:

No comments:

Post a Comment