
नई दिल्ली Kia Motors की दूसरी कार भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। कंपनी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के बाद अब किआ कार्निवाल () भारत में लॉन्च करने को तैयार है। अब कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। भारत में यह MPV 5 फरवरी को लॉन्च की जाएगी। 5 फरवरी से ऑटो-एक्सपो शुरू हो रहा है। हालांकि ऑटो एक्सपो में पब्लिक की एंट्री 7 फरवरी से शुरू होगी। 5 फरवरी को कार की लॉन्चिंग में सिलेक्टेड मीडिया को ही एंट्री मिलेगी। कितनी हो सकती है कीमत की कीमत 24-30 लाख रुपये के बीच होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा इनोवा से होगी। हालांकि, यह इनोवा का प्रीमियम विकल्प होगी। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। किआ कार्निवाल का लुक किआ में दूसरी लाइन के लिए पावर स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं, जिसके चलते यह कुछ हद तक मिनी वैन जैसा फील देती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर ग्रिल है। इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कार्निवल का लुक काफी शानदार और प्रीमियम है। भारतीय बाजार में आने वाली कार्निवल की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर इंटरनैशनल मार्केट में कार्निवल 7, 8 और 11 सीट लेआउट में आती है। भारत में इसे सिर्फ 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके टॉप वेरियंट में दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स दी जा सकती हैं। दूसरी लाइन की सीट पूरी तरह फोल्ड होगी, जिससे तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले यात्रियों को कार के अंदर जाने और बाहर निकलने में आसानी रहे। इंजन भारतीय बाजार में कार्निवल में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इंटरनैशल मार्केट में कार्निवल 3.3-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। यह इंजन 270 hp की पावर और 318 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में आने वाली कार्निवल में यह इंजन दिए जाने की संभावना बहुत कम है। ये फीचर्स भी मौजूद कार्निवल एमपीवी में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें किआ के UVO कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, दो सनरूफ, मेमरी फंक्शन्स के साथ पावर-अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ट्रिपल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट पैसेंजर्स के लिए इंटरटेनमेंट पैकेज के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 4-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, इलेक्टॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment