Sunday, January 5, 2020

Maruti S-Presso की रेकॉर्ड सेल, सिर्फ 3 महीने में बिकीं 35 हजार से ज्यादा कारें January 04, 2020 at 10:20PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में Maruti S-Presso लॉन्च की थी। इस कार ने भारत में शानदार रिस्पॉन्स हासिल किया है। यह कंपनी की दूसरी क्रॉस हैच कार है। इससे पहले कंपनी मारुति इग्निस भी लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने हाल ही में यह कंफर्म किया है कि इस कार की तीन महीने में 35,000 यूनिट्स सेल की हैं। पिछले साल के अंत तक इस कार की 35,554 यूनिट्स बिकीं। एस-प्रेसो की किस महीने कितनी सेल कंपनी ने सितंबर में इस कार की 5,006 यूनिट सेल की। अक्टूबर में 10,346 यूनिट्स सेल करने में कंपनी कामयाव रही। नवंबर में इस कार की 11, 220 यूनिट्स बिकीं। साल के आखिरी महीने दिसंबर में 8,394 यूनिट्स एस-प्रेसो की बिकीं। सिंतंबर में हुई थी लॉन्च यह कार भारत में 22 सितंबर को लॉन्च हुई थी। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। Maruti S-Presso 4 वेरियंट लेवल में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मारुति एस-प्रेसों में हैं ये फीचर्स मारुति एस-प्रेसो में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, ड्राइव और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट्स में दिए गए हैं। टॉप वेरियंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, जबकि शुरुआती वेरियंट्स में सिर्फ एक यानी ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है। मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टॉप वेरियंट्स में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है। मारुति का दावा है कि स्टैंडर्ड और एलएक्सआई वेरियंट में एस-प्रेसो का माइलेज 21.4 किलोमीटर और टॉप वेरियंट में माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।

No comments:

Post a Comment