Monday, January 6, 2020

नया सुजुकी ऐक्सेस स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत January 05, 2020 at 10:14PM

रुपयेनई दिल्लीSuzuki ने भारतीय बाजार में Access 125 स्कूटर का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। की कीमत 64,800 से 69,499 रुपये के बीच है। यह सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया का पहला बीएस6 मॉडल है। नया ऐक्सेस 125 स्कूटर 5 वेरियंट में बाजार में उपलब्ध है। बेहतर परफॉर्मेंस और सिंपल अट्रैक्टिव लुक के चलते सुजुकी का यह स्कूटर ग्राहकों में काफी पसंद किया जाता है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला 125 cc का स्कूटर है। का बीएस6 इंजन 6,750rpm पर 8.7hp का पावर और 5,500rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर आउटपुट बीएस4 इंजन के बराबर ही है। हालांकि, टॉर्क फिगर 0.2Nm कम हुआ है। बीएस6 इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन फ्यूलिंग सिस्टम भी शामिल किया गया है। अपडेटेड ऐक्सेस 125 में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं। इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एलईडी हेडलाइट और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट शामिल हैं। सुजुकी ने कहा है कि स्कूटर में दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अब वोल्टेज मीटर डिस्प्ले होगा, जो बैटरी हेल्थ की जानकारी देगा। किस वेरियंट की कितनी कीमत?
वेरियंट कीमत
सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक वेरियंट 64,800 रुपये
सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक-अलॉय वील वेरियंट 66,800 रुपये
सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक वेरियंट 67,800 रुपये
स्पेशल एडिशन सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक-अलॉय वील वेरियंट 68,500 रुपये
स्पेशल एडिशन सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक वेरियंट 69,499 रुपये
पढ़ें: कई कलर ऑप्शन सुजुकी ऐक्सेस 125 का स्टैंडर्ड वेरियंट पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, पर्ल मिराज वाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर और मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे शामिल हैं। स्कूटर के स्पेशल एडिशन में कलर के चार ऑप्शन हैं, जिनमें मेटैलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू, मेटैलिक मैट ब्लैक, मेटैलिक मैट बोर्डो रेड और पर्ल मिराज वाइट शामिल हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment