
नई दिल्ली नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग के बावजूद टाटा मोटर्स के लिए साल 2019 काफी मुश्किलों भरा रहा। टाटा समेत ज्यादातर बड़ें ब्रैंड्स की सेल में गिरावट दर्ज की गई। टाटा के मैनेजिंग डायरेक्टर Guenter Butshcek ने उम्मीद जताई कि आने वाले आर्थिक वर्ष में कंपनी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करेगी। माना जा रहा है कि आने वाले आर्थिक वर्ष में ऑटो सेक्टर की सेल में इजाफा होगा। कंपनी के पास 12 मॉडल्स पाइपलाइन में हैं जिन्हें बाजार में उतारा जाना है। AMT और सनरूफ के साथ आ रही टाटा हैरियर यह कंपनी की एक पॉप्युलर कार है। अब कंपनी इस कार को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सनरूफ के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को लॉन्चिंग के बाद भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल था। हालांकि नई हैरियर की भारत में लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है। ये मॉडल्स होंगे लॉन्च टाटा अल्ट्रॉज और कंपनी की नई SUV के अलावा कंपनी टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी टियागो और Tigore के BS6 वेरियंट भी कंपनी लॉन्च करेगी। Tata Gravitas भी होने वाली है लॉन्च यह कंपनी की नई 7 सीटर SUV है जो ऑटो एक्सपो में लॉन्च की जाएगी। इसे पहले कंपनी ने Tata Buzzard नाम से पेश किया था।टाटा ग्रैविटस में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलेंगे, जबकि हैरियर में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, कंपनी जल्द हैरियर में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है। हैरियर के मौजूदा मॉडल्स की खूबियां टाटा ने यह कार जनवरी में भारत में लॉन्च की थी। टाटा हैरियर नए OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसे टाटा मोटर्स और जैगवार लैंड रोवर ने मिलकर डिवेलप किया है। टाटा मोटर्स ने नई एसयूवी को चार वेरियंट्स में आएगी, जिनमें XE, XM, XT और XZ शामिल हैं। इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3750 rpm पर 140 PS का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह चार-सिलिंडर मोटर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। अभी इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है।
No comments:
Post a Comment