Tuesday, March 8, 2022

हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर बिक्री, देखें फरवरी टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट March 08, 2022 at 01:21AM

नई दिल्ली।Hero Electric And Okinawa Electric Scooter Sale: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री समय के साथ रफ्तार पकड़ रही है और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा जैसी देसी कंपनी तो धमाका मचा रही है। पिछले महीने, यानी फरवरी 2022 की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट देखें तो हीरो इलेक्ट्रिक नंबर 1 और ओकिनावा ऑटोटेक दूसरे नंबर पर रही। इसके बाद एम्पियर, ओला इलेक्ट्रिक, ऐथर एनर्जी, प्योर एनर्जी और टीवीएस-बजाज समेत अन्य कंपनियों ने अच्छे-खासे इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। आप भी इन दिनों अगर बेस्ट सेलिंग स्कूटर या मोटरसाइकल में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों के साथ ही उनकी फरवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक का जलवा कायमइलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की फरवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी ने बीते महीने कुल 7357 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। हीरो इलेक्ट्रिक भारत में अलग-अलग प्राइस रेंज में अच्छे स्कूटर बेचती है। इसके बाद ओकिनावा कंपनी ने 5923 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि 455 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ है। एम्पियर वीइकल्स कंपनी ने फरवरी 2022 में कुल 4304 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि जबरदस्त सालाना बढ़ोतरी के साथ है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटर की डिलीवरी में तेजी दिखाई है और कुल 3905 यूनिट फरवरी 2022 में डिलीवर किए हैं। इसके बाद ऐथर एनर्जी का नंबर आता है, जिसने कुल 2230 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। ये भी पढ़ें- रिवॉल्ट के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकलभारत में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में प्योर एनर्जी छठे स्थान पर है और इसने कुल 1427 इलेक्ट्रिक स्कूटर फरवरी 2022 में बेचे। इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी ने कुल 1480 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इसके बाद बजाज ऑटो का नंबर आता है, जिसने कुल 1314 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। बीइंग इंडिया एनर्जी ने कुल 1149 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे हैं। इसके बाद रिवॉल्ट इंटेलिकॉर्प ने कुल 1128 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बेचे हैं। इसके बाद और भी कंपनियां हैं, जिन्होंने भारत में अच्छी-खासी संख्या में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे हैं। आप भी अगर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदना चाहते हैं तो इस खबर से आपको काफी मदद मिल सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment