Tuesday, March 8, 2022

Maruti Dzire CNG से भी सस्ती यह कार देती 34 किमी का माइलेज, होगी बंपर बचत March 08, 2022 at 01:08AM

नई दिल्ली : अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो भारतीय बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आप किसी भी सेगमेंट या बजट में कार खरीद सकते हैं। फिलहाल अगर आप कोई बजट कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक 2022 मारुति सुजुकी वैगन आर (2022 Maruti Suzuki Wagon R) लॉन्च की है। इस कार को कंपनी ने फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी बाजार में उतारा है। 34.05 किमी प्रति किलो का बंपर माइलेज कंपनी के मुताबिक वैगन आर फेसलिफ्ट का नया CNG वेरियंट 34.05 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है जो कि इस कार के आउटगोइंग सीएनजी मॉडल की अपेक्षा 5 फीसदी ज्यादा है। कीमत बात करें कार की कीमत की तो नई Maruti Wagon R facelift की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है, जबकि इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपये है जो कि मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी से कम है। कंपनी ने आज ही मारुति डिजायर सीएनजी (Maruti Dzire CNG) लॉन्च की है जिसकी कीमत 8.14 लाख रुपये है। नई Maruti Wagon R facelift में 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.2 लीटर के इंजन का विकल्प भी दिया गया है और जैसा कि आपको पहले भी बताया कि इसी के साथ कंपनी ने इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारा है। Wagon R CNG में 1.0 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

No comments:

Post a Comment