Tuesday, March 8, 2022

BSF सीमा भवानी की 36 महिला जवान रॉयल एनफील्ड बाइक्स से दिल्ली से कन्याकुमारी सफर पर निकलीं March 08, 2022 at 02:31AM

नई दिल्ली।Royal Enfield BSF Seema Bhawani Expedition: भारत की सबसे साहसी महिला जवानों के रूप में जानी जाने वाली बीएसएफ सीमा भवानी के साहसिक कारनामों की कहानी आप दिल्ली राजपथ समेत अन्य जगहों पर जरूरत के वक्त देख और सुन चुके हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर रॉयल एनफील्ड के सहयोग से बीएसएफ सीमा भवानी की 36 महिला जवानों ने ‘Empowerment Ride– 2022’ मुहिम के तहत दिल्ली से कन्याकुमारी तक का सफर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल्स पर शुरू किया है। इस दौरान बीएसएफ सीमा भवानी की ये सभी 36 महिला जवान करीब 5300 किलोमीटर तक का एक्सपीडिशन मोटरसाइकल के जरिये करेंगी और जगह-जगह महिला सशक्तिकरण की मिसाल जलाएंगी।

BSF Seema Bhawani Shaurya Expedition Empowerment Ride 2022: बीएसएफ सीमा भवानी ग्रुप की 36 महिलाएं आज दिल्ली से कन्याकुमारी के सफर पर निकल गई हैं, वो भी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पर। 20 दिनों की इस रोमांचक यात्रा में बीएसएफ की ये महिला जवान अलग-अलग शहरों और प्रदेशों से गुजरते हुए लड़कियों और महिलाओं को जागरुक करेंगी और उनके शौर्य की कहानी दुनिया को सुनाएंगी। फोटो के जरिये इस रोमांचक यात्रा की देखें झलक।


BSF सीमा भवानी की 36 महिला जवान रॉयल एनफील्ड बाइक्स से दिल्ली से कन्याकुमारी सफर पर निकलीं

नई दिल्ली।
Royal Enfield BSF Seema Bhawani Expedition:

भारत की सबसे साहसी महिला जवानों के रूप में जानी जाने वाली बीएसएफ सीमा भवानी के साहसिक कारनामों की कहानी आप दिल्ली राजपथ समेत अन्य जगहों पर जरूरत के वक्त देख और सुन चुके हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर रॉयल एनफील्ड के सहयोग से बीएसएफ सीमा भवानी की 36 महिला जवानों ने ‘Empowerment Ride– 2022’ मुहिम के तहत दिल्ली से कन्याकुमारी तक का सफर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल्स पर शुरू किया है। इस दौरान बीएसएफ सीमा भवानी की ये सभी 36 महिला जवान करीब 5300 किलोमीटर तक का एक्सपीडिशन मोटरसाइकल के जरिये करेंगी और जगह-जगह महिला सशक्तिकरण की मिसाल जलाएंगी।



दिल्ली से कन्याकुमारी होते हुए चेन्नै तक कारवां
दिल्ली से कन्याकुमारी होते हुए चेन्नै तक कारवां

8 मार्च को दिल्ली स्थित इंडिया गेट से सुबह BSF Seema Bhawani Shaurya Expedition ‘Empowerment Ride– 2022’ की शुरुआत BSF Wives Welfare Association (BWWA) की प्रेजिडेंट नुपुर सिंह ने की। इसके जरिये महिलाओं के योगदानों को दिखाना और उन्हें सशक्त करना लक्ष्य रखा गया है।



देशभर की लड़कियों और महिलाओं की शौर्य गाथा सुनाएंगी
देशभर की लड़कियों और महिलाओं की शौर्य गाथा सुनाएंगी

रॉयल एनफील्ड और बीएसएफ सीमा भवानी के सम्मिलित प्रयासों से शुरू इस ऑल-विमिन एक्सपीडिशन के जरिये दिल्ली से कन्याकुमारी तक ये 36 महिला बीएसएफ जवान लड़कियों और महिलाओं को जागरुक करने, राष्ट्र निर्माण के लिए उनके आगामी प्रयासों और बीएसएफ जॉइन करने से जुड़ीं बातों के लिए प्रेरित करेंगी।



हिमांशु सिरोही करेंगी नेतृत्व
हिमांशु सिरोही करेंगी नेतृत्व

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल्स के जरिये दिल्ली से कन्याकुमारी को निकलीं बीएसएफ की 36 महिला जवानों का नेतृत्व बीएसएफ की इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही करेंगी। अगले 20 दिनों तक ये सभी देशभर की महिलाओं और बेटियों के शौर्य का गुणगान करने के साथ ही उन्हें जागरुक भी करेंगी।



इन शहरों और राज्यों से गुजरेगा काफिला
इन शहरों और राज्यों से गुजरेगा काफिला

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल से दिल्ली से कन्याकुमारी तक की यात्रा के दौरान बीएसएफ सीमा भवानी की 36 महिला जवान अमृतसर, वाघा बॉर्डर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर के बाद गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से होते हुए हैदराबाद, बेंगलुरु और फिर कन्याकुमारी होते हुए चेन्नै पहुंचेंगी। इस सफर में 25 साल से लेकर 40 साल तक की महिला जवान हैं।



‘देश सेवा में तत्पर रॉयल एनफील्ड’
‘देश सेवा में तत्पर रॉयल एनफील्ड’

रॉयल एनफील्ड के चीफ ब्रैंड ऑफिसर मोहित दयाल धर ने सीमा भवानी शौर्य एक्सपीडिशन की शुरुआत के मौके पर कहा कि यह देश सेवा और राष्ट्रीय सुरक्षा में रॉयल एनफील्ड की कोशिश और सहयोग का अनोखा उदाहरण है।




No comments:

Post a Comment