Thursday, February 10, 2022

वैगनआर समेत मारुति सुजुकी ये 5 बेस्ट माइलेज कारें भारत में खूब बिकती हैं, आपके बजट में फिट February 10, 2022 at 12:56AM

नई दिल्ली। In India: भारत में मारुति सुजुकी कंपनी सबसे ज्यादा कारें बेचती हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इनकी कीमत तो अन्य कंपनियों की कारों की अपेक्षा कम होती ही है, साथ ही इनकी माइलेज भी काफी जबरदस्त हैं। मारुति की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति वैगनआर के साथ ही मारुति डिजायर, मारुति ऑल्टो, मारुति स्विफ्ट और मारुति सिलेरियो है। वैगनआर, सिलेरियो और ऑल्टो तो सीएनजी ऑप्शन में भी है। चलिए, आज आपको बताते हैं कि मारुति की इन बजट कारों की कीमतें कितनी हैं और ये एक लीटर में कितने किलोमीटर तक चल सकती हैं? ये भी पढ़ें- मारुति की टॉप सेलिंग कारेंभारत में कम दाम में बेस्ट माइलेज कार की बात करें तो पिछले साल लॉन्च 2021 मारुति सुजुकी सिलेरियो प्रमुख है, जिसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं माइलेज की बात करें तो सिलेरियो के फ्यूल वेरिएंट की माइलेज 26.68 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज करीब 36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की है। वहीं, मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार मारुति वैगनआर की कीमत की बात करें तो यह आपको 5.18 लाख रुपये से लेकर 6.58 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक मिल जाएगी। वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 32.52 km/kg तक की है। ये भी पढ़ें- डिजायर, स्विफ्ट और ऑल्टो भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति स्विफ्ट हैचबैक भी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 23.2 kmpl तक की है। इसके बाद आपके पास कंपनी की बेस्ट सेलिंग सिडैन मारुति डिजायर भी जबरदस्त ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। मारुति डिजायर की माइलेज 23.26 kmpl तक की है। 5 लाख रुपये से भी कम बजट में बेहतरीन माइलेज वाली कार खरीदने वालों के लिए मारुति ऑल्टो 800 सदाबहार ऑप्शन है और इस हैचबैक की कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। पेट्रोल के साथ ही सीएनजी वेरिएंट्स में भी उपलब्ध इस हैचबैक की माइलेज 31.59 km/kg तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment