Tuesday, February 8, 2022

भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार पर मिल रही बंपर छूट, कीमत ₹6 लाख से भी कम February 08, 2022 at 01:18AM

नई दिल्ली। देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसका नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप इस फैमिली कार को इस होली खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकता है। दरअसल, इस महीने मारुति सुजुकी अपनी नई सेलेरियो पर भारी डिस्काउंट () दे रही है। आज हम आपको पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि सभी वैरिएंट्स में आपको कितना माइलेज मिलेगा। मारुति सुजुकी सेलेरियो पर क्या है ऑफर? मारुति सुजुकी सेलेरियो पर इस महीने 23,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। ग्राहकों को इस पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक कॉर्पोरेट बोनस के तहत 3,000 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार इसमें 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। माइलेज () की बात करें तो इसके अलग-अलग वैरिएंट्स में अलग-अलग माइलेज मिलता है।
LXi MT, VXi MT, ZXi MT 25.24 kmpl
ZXi+ MT 24.97 kmpl
VXi AGS 26.68 kmpl
ZXi, ZXi+ AGS 26 kmpl
मारुति सुजुकी सेलेरियो में 998 सीसी का K10C इंजन मिलता है, जो 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प भी मिलता है। क्या है कीमत? मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.94 लाख रुपये तक जाती है। वैरिएंट्स और कलर ऑप्शन मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली यह फैमिली कार भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में आती है। इनमें LXi, VXi, ZXi+ और ZXi+ शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक इसे स्पीडी ब्लू, ग्लिसटरिंग ग्रे, ऑर्टिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और कैफिन ब्राउन जैसे 6 कलर में खरीद सकते हैं।

No comments:

Post a Comment