नई दिल्ली मौजूदा समय में पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जिस हिसाब से बढ़ रही हैं वो बेशक आम आदमी के लिए परेशानी का सबब है। ऐसे में उन लोगों के लिए यह समस्या और बड़ी है जो रोजाना अपनी टू वीलर से आना जाना करते हैं। इसी वजह से ऐसे ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। यहां हम आपको ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बताएंगे जो 150 किमी से ज्यादा की रेंज सिंगल चार्ज में देती हैं। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) ने कुछ वक्त पहले ही kratos इलेक्ट्रिक बाइक रेंज लॉन्च की है और इसमें Tork Kratos और दो इलेक्ट्रिक बाइक शामिल है. बात करें कीमत की तो इनकी शुरुआती कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह प्राइस सब्सिडी जोड़ने के बाद है। यह 180km की रेंज बढिया रेंज सिंगल चार्ज पर दे सकती है। कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है। इस बाइक में 4kW का बैटरी पैक दिया गया है और इसे एक बार फुल चार्ज पर 180 किमी से ज्यादा की दूरी आप तय कर सकते हैं। आपके डेली कम्यूट के साथ ही लंबी दूरी के लिए भी यह बाइक काफी हैंडी साबित हो सकती है। Revolt RV 300 Revolt RV 300 भी रेंज के मामले में एक शानदार बाइक है। इसे एक बार चार्ज करके आप 180 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकते हैं। इस बाइक को सिंगल वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये एक्स शोरूम है।
No comments:
Post a Comment