नई दिल्ली।2022 Maruti Vitara Brezza India Launch: मारुति सुजुकी इस साल भारतीय कार बाजार में एक से बढ़कर एक कारें पेश करने वाली है, जिसमें कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी हैं। पिछले महीने नई सिलेरियो सीएनजी लॉन्च करने के बाद मारुति सुजुकी इस महीने नई बलेनो फेसलिफ्ट ला रही है। आने वाले समय में कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल ला रही है, जो कि मौजूदा विटारा ब्रेजा से लुक और फीचर्स के मामले में काफी बेहतर होगी। चलिए, आपको डिटेल में बताते हैं कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में क्या-क्या खास फीचर्स दिख सकते हैं? ये भी पढ़ें- बेहतर इंजन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलेगा, जो कि इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और एफिसिएंट होगा। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा। 2022 ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। मौजूदा ब्रेजा के मुकाबले नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में बेहतर इंजन देखने को मिल सकता है। फिलहाल आपको बता दें कि नई मारुति ब्रेजा की संभावित कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा से शुरू हो सकती है। फिलहाल मारुति ब्रेजा की कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स से दिल जीतने की कोशिश2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को Heartect प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसमें बेहतर सेफ्टी और स्टैबिलिटी के साथ ही पावरफुल बॉडी पैनल पर कंपनी का जोर रहेगा। अपकमिंग मारुति ब्रेजा में नए डिजाइन की ग्रिल, हेडलैंप और डीआरएल देखने को मिलेंगे। हालांकि, मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें बहुत से बदलाव दिखने की संभावना ज्यादा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकते हैं। आने वाले समय में अपकमिंग ब्रेजा की और भी संभावित खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment