Tuesday, February 8, 2022

HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने जयपुर में होप मेगाप्लेक्स लॉन्च किया, हर दिन 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार February 08, 2022 at 02:52AM

नई दिल्ली। पारंपरिक मोबिलिटी स्पेस में क्रांति लाने की कोशिश में लगी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने जयपुर में एक HOP मेगाप्लेक्स लॉन्च किया है। अपनी आत्मनिर्भर भारत प्रतिबद्धताओं पर बल देते हुए होप ब्रैंड ने अल्ट्रा-मॉडर्न और वोगिश 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स विकसित करने के लिए अपनी विनिर्माण क्षमताओं को 1.80 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ा दिया है। HOP मेगाप्लेक्स फिलहाल पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर HOP LEO और HOP LYF का निर्माण कर रहा है। जल्द ही लॉन्च होने वाली HOP OXO, एक स्वदेशी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और LYF (आंतरिक रूप से LYF2.0 नाम दिया गया) का HOP जेनरेशन अपग्रेड भी इस सुविधा के माध्यम से तैयार किया जाएगा। ये भी पढ़ें- 55 जगह डिस्ट्रिब्यूशन100 से ज्यादा योग्य और कुशल कार्यबल के साथ HOP मेगाप्लेक्स वर्तमान में हर दिन 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन कर रहा है, जो 55 जगहों पर डिस्ट्रिब्यूट करता है। यह अत्याधुनिक असेंबली लाइन, एंड ऑफ लाइन परीक्षण सुविधा, लिथियम बैटरी, सेल परीक्षण क्षमता और एक पेंट बूथ के साथ स्थापित है। यह नवीनतम जोड़ पारंपरिक परिवहन उद्योग को बाधित करने के लिए HOP के दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। ये भी पढ़ें- ग्राहकों पर फोकसHOP Electric Mobility के सीईओ और को-फाउंडर केतन मेहता का कहना है कि केंद्रीय बजट 2022 भारत में ईवी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए चार्जिंग/स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए नीतियां लाया है। इलेक्ट्रिक वीइकल के कंस्यूमर बढ़ रहे हैं, ऐसे में हम उपभोक्ताओं को नवीन और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारा नया लॉन्च किया गया एचओपी मेगाप्लेक्स इस संदर्भ में नवीनतम पहल है। हमें यकीन है कि हमारी पहल ईवी क्षेत्र को अपनी वास्तविक क्षमता तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी और उपभोक्ताओं को उच्च शक्ति, स्टाइलिश और टिकाऊ उत्पादों का लाभ उठाने में मदद करें। ये भी पढ़ें- आ रही है हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइकआपको बता दें कि होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फिलहाल दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर HOP LEO और HOP LYF हैं। ये उत्पाद अविश्वसनीय रूप से किफायती हैं, जिनका प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट महज 20 पैसे है। होप आने वाले समय में दो नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है, जिनमें एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO है और दूसरा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी इन आगामी उत्पादों से पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेगी। HOP Electric ने जयपुर में अपना क्षेत्रीय परिचालन शुरू कर दिया है और इसका उद्घाटन राजस्थान के सड़क और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment