Monday, February 7, 2022

Skoda Slavia का अब देशभर के 150 शोरूम में कर सकेंगे दीदार, जानें कब होगी लॉन्च February 07, 2022 at 02:02AM

नई दिल्ली। Skoda Slavia India launch: स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने आज से देशभर के शोरूम में ऑल-न्यू प्रीमियम मिडसाइज सेडान स्‍लाविया को शोकेस करने की घोषणा की है। ग्राहक शोरूम जाकर इस धांसू सेडान को देख सकते हैं। स्कोडा शोरूम पर ग्राहकों को प्रॉडक्ट के फीचर्स की विस्तार से जानकारी भी मिलेगी। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग अभी से शुरू हो गई है, लेकिन टेस्ट ड्राइव और ग्राहकों को इसकी डिलिवरी की शुरुआत कीमत की घोषणा के बाद मार्च से होगी। ये भी पढ़ें- स्लाविया का बेसब्री से इंतजारस्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा है क 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए स्लाविया दूसरा हीरा है। तेजी से बदलते हुए मार्केट में सेडान हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी। यह प्रीमियम मिडसाइज सेडान सेगमेंट को एक बार फिर एनर्जी से भरकर बिल्‍कुल नये अंदाज में पेश करेगा। हमारा विश्वास है कि स्लाविया के साथ सेडान में उपभोक्ताओं का प्यार फिर जागेगा। यह शानदार कार उपभोक्ताओं से केवल एक कदम की दूरी पर है। यह मौका इसलिए और भी भव्य और विशाल बन जाता है कि भारत और दुनिया भर के देशों में भी स्लाविया का नाम एक नई विरासत का आगमन है। ये भी पढ़ें- स्कोडा स्लाविया जबरदस्त हैआपको बता दें कि पिछले साल ही स्कोडा स्लाविया से पर्दा उठा दिया गया और फिर लोगों को एक्सटीरियर, इंटीरियर से लेकर सारे फीचर्स की भी जानकारी मिल गई थी। जुलाई 2021 में कुशाक एसयूवी की लॉन्चिंग के बाद स्लाविया स्कोडा ऑटो इंडिया का दूसरा वाहन है, जो मेड-फॉर-इंडिया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। 1.0 लीटर के 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर के 4 सिंलिंडर और 85 किलोवॉट (115 पीपीएस) और 110 किलोवॉट (150पीएस) के इंजन से सह संचालित होती है। स्लाविया 6 स्पीड मैनुचल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन ऑप्शंस में आती है। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि स्कोडा ऑटो मौजूदा समय में अपने उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसेंजर कार सीरीज पेश करती है, जिसमें फाबिया, रैपिड, स्काला, ऑक्‍टैविया, सुपर्ब के साथ कामिक, कारूक, कोडियाक, इनयाक 4 और कुशाक शामिल है। स्कोडा ऑटो ने पिछले साल दुनियाभर में उपभोक्ताओं को 870,000 से ज्यादा वाहनों की डिलिवरी दी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment