Monday, February 7, 2022

बिना बैटरी चार्ज किए 4011KM चली यह 'मेड इन इंडिया' बाइक, कन्याकुमारी से लद्दाख पहुंच कर बनाया नया रेकॉर्ड February 07, 2022 at 12:16AM

नई दिल्ली हैदराबाद की इलेक्ट्रिक वीकल स्टार्टअप कंपनी Gravton Motors की एक इलेक्ट्रिक बाइक ने अनोखा और शानदार रेकॉर्ड बनाया है जिसके बारे में जानकर आपको भी आश्चर्य होगा। कंपनी के Quanta इलेक्ट्रिक टू-वीलर ने 4011 किलोमीटर का सफर एक रेकॉर्ड समय में पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक वीकल ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) की दूरी मात्र 164 घंटे और 30 मिनट यानी 7 दिन से भी कम वक्त में पूरी कर ली। इन आंकड़ों की तरह एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर लिया है। बिना बैटरी चार्ज किए तय की दूरी जानकारी के मुताबिक, यह राइड कन्याकुमारी से 13 सितंबर 2021 को शुरू हुई और 20 सितंबर 2021 को खारदुंग ला तक की दूरी तय की। जो बात इस यात्रा को और खास बनाती है वह यह है कियह इलेक्ट्रिक टू-वीलर कहीं भी बैटरी चार्जिंग के लिए नहीं रुका। कंपनी के मुताबिक टीम ने बिना किसी चार्जिंग स्टॉप के यह दूरी तय की, क्योंकि बाइक स्वैपेबल बैटरी तकनीक पर काम करती है। यानी बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसे बदल कर चार्ज बैटरी लगा दी जाती है और चार्जिंग में लगने वाले समय को बचाया जा सकता है। 320km की मिलती है रेंज इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3KW की मोटर का यूज किया गया है, जो 172 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड्स- सिटी, स्पोर्ट्स और ईको मिलेंगे। ग्रैवटॉन मोटर्स की यह बाइक ईको मोड में यह 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं डुअल बैटरी के साथ इसमें आप 320KM तक की लंबी रेंज पा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment