Monday, February 7, 2022

नई कार खरीदने में न करें जल्दबाजी, धांसू खूबियों से लैस नई Maruti WagonR इस महीने होगी लॉन्च! February 07, 2022 at 04:11AM

नई दिल्ली। के लॉन्च की तारीखों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। ऐसे में अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी नई Maruti WagonR Facelift को इस महीने लॉन्च कर सकती है।रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लुक और फीचर्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इसके बंपर में बदलाव कर सकती है। इसके अलावा इसमें 15 इंच के नए अलॉय पहिए दिए जा सकते हैं। अफवाहों की मानें तो फेसलिफ्ट को कंपनी नए कलर मॉडल के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी वैगनआर में आखिरी बार साल 2019 में बदलाव देखा गया, जब कंपनी ने इसके अपडेट वर्जन को भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद यह पहला मौका होगा, जब ग्राहकों को इसमें बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लॉन्च होने के बाद इसका भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला Tata Tiago (टाटा टियागो), Maruti Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) और Hyundai Santro (ह्यूंदै सैंट्रो) जैसी फैमिली कारों से होगा। देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट में कंपनी की तरफ से नया अपहोलस्ट्री दिया जा सकता है। हालांकि, ग्राहकों को इसके डैशबोर्ड में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मारुति वैगनआर के AMT वैरिएंट्स में हिल होल्ड असिस्ट और इंजन आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया जा सकता है। नई वैगनआर के फेसलिफ्ट मॉडल में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिल सकता है। क्या इंजन में होगा बदलाव? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई वैगनआर फेसलिफ्ट में कंपनी कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं करेगी। यानी नए मॉडल को भी मारुति मौजूदा 1.0-लीटर और 1.2-लीटर इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति वैगनआर के सीएनजी गाड़ी की भी बिक्री होती है। क्या होगी कीमत मौजूदा मारुति WagonR के बेस वैरिएंट LXI 1.0 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,18,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6,58,000 रुपये तक जाती है। माना जा रहा है कि कंपनी 2022 Maruti WagonR को इसी रेंज के आसपास लॉन्च कर सकती है। नोट- तस्वीर मौजूदा वैगनआर की है।

No comments:

Post a Comment