Monday, February 7, 2022

एमजी मोटर इंडिया के आए अच्छे दिन, जनवरी 2022 में कार सेल 72 फीसदी बढ़ी, देखें डिटेल February 07, 2022 at 03:37AM

नई दिल्ली।MG Astor Hector Gloster ZS EV Sales Report: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर ने साल 2021 का गम भुलाते हुए साल 2022 की अच्छी शुरुआत की है और दिसंबर 2021 के मुकाबले ज्यादा कारें बेची हैं। एमजी मोटर इंडिया ने जनवरी 2021 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कंपनी ने बीते महीने 4306 कारें बेची हैं, जो कि एनुअल के साथ ही मंथली ग्रोथ के साथ है। एमजी मोटर की भारत में मिडसाइज एसयूवी एमजी ऐस्टर के साथ ही एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस, एमजी ग्लॉस्टर और एमजी जेडएस ईवी जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी बिकती है। ये भी पढ़ें- एमजी जनवरी 2022 कार सेल्स रिपोर्टजनवरी 2021 एमजी कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो साल के पहले महीने में एमजी मोटर्स ने कुल 4306 कारें बेची हैं। साल 2021 के जनवरी में कंपनी ने 3602 कारें बेची थीं, ऐसे में कंपनी की कार सेल में सालाना करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं मंथली सेल्स ग्रोथ की बात करें तो एमजी ने दिसंबर 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में 72 फीसदी ज्यादा कारें बेची हैं। दिसंबर 2021 में एमजी ने महज 2497 कारें बेची थीं। आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में सेमीकंडक्टर और चिप शॉर्टेज की वजह से कारों का प्रोडक्शन काफी प्रभावित हुआ है और ऐसे में कारों की बिक्री पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ा है। ये भी पढ़ें- आ रही है एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्टआपको बता दें कि इस साल एमजी मोटर इंडिया का फोकस एमजी ऐस्टर ग्राहकों को समय से कार डिलिवर करने पर है। हालांकि, सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से काफी समस्या आ रही है, जिससे सुलझाने की कोशिश में कंपनी जी जान से लगी हई है। आने वाले दिनों में एमजी मोटर भारत में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें बेहतर फीचर्स और ज्यादा बैटरी रेंज की संभावना है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment