Sunday, January 23, 2022

स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए एक लाख रुपये से कम के ये 5 मोटरसाइकल हैं जबरदस्त, देखें डिटेल January 23, 2022 at 03:23AM

नई दिल्ली।Best In India: भारत में युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है और उनकी कोशिश होती है कि उन्हें कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स वाली स्पोर्ट्स बाइक मिल जाए। ऐसे में जब डिमांड है तो टू-व्हीलर कंपनियों ने भी युवाओं की पसंद का खास खयाल रखते हुए बजट स्पोर्ट्स बाइक पेश की हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से कम हैं। ये बजट स्पोर्ट्स मोटरसाइकल देखने में अच्छे हैं। ये भी पढ़ें- टीवीएस रेडर 125 का जलवाहीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो जैसी देसी टू-व्हीलर कंपनियों ने हाल के वर्षों में कुछ ऐसी बाइक्स इंडियन मार्केट में पेश की हैं, जो कि देखने में स्पोर्टी हैं। तो चलिए, आज हम आपको एक लाख रुपये से कम की स्पोर्ट्स बाइक की कीमत और खासियत से रूबरू कराते हैं। आपके लिए टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) बाइक लॉन्च की है, जिसकी कीमत 89,787 रुपये से लेकर 99,664 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसके बाद आपके लिए हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) भी एक अच्छे ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 75,900 रुपये से लेकर 85,920 रुपये तक (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- बजाज की धांसू बाइक्सबजट स्पोर्ट्स खरीदने वालों के लिए बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125) भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 99,347 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके बाद बजाज पल्सर 150 नियोन (Bajaj Pulsar 125 Neon) भी बहुत जबरदस्त रहेगा। पल्सर सीरीज की इस सस्ती बाइक की कीमत 78,989 रुपये से लेकर 85,331 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आपके लिए बजाज पल्सर 150 नियोन (Bajaj Pulsar 150 Neon) भी सही रहेगा, जिसकी कीमत एक लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment