Sunday, January 23, 2022

नेक्सॉन ईवी से मुकाबले को सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाएगी एमजी, अगले महीने ज्यादा रेंज वाली MG ZS EV January 23, 2022 at 08:50PM

नई दिल्ली।New MG ZS EV Electric Car Launch India: अपनी इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी से इंडियन कस्टमर के सामने एक शानदार विकल्प देने वाली कार कंपनी एमजी मोटर्स इस साल भारत में 2 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें एक तो अपडेटेड एमजी जेडएस ईवी है और एक टाटा नेक्सॉन ईवी को टक्कर देने के लिए किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। जहां 2022 एमजी जेडएस ईवी की भारत में टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है, वहीं नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में कंपनी ने कोई खास जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन जिस तरह के इलेक्ट्रिक कारों को लेकर पॉजिटिव माहौल बन रहा है, उससे एमजी मोटर्स भी इस कार सेगमेंट को लेकर उत्साहित नजर आ रही है। ये भी पढ़ें- मिलेगी 480 किलोमीटर तक की रेंजमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने फरवरी 2022 में अपडेटेड एमजी जेडएस ईवी को लॉन्च किया जा सकता है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में तो बदलाव दिखेंगे ही, साथ ही इसकी बैटरी रेंज भी काफी बेहतर हो जाएगी। माना जा रहा है कि नई जेडएस ईवी को एमजी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी के साथ पेश करेगी, जो कि 51kWh की होगी और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर तक चल सकती है। फिलहाल एमजी जेडएस ईवी का जो मॉडल है, उसमें 44.5kWh का बैटरी पैक है और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 419km तक की है। ये भी पढ़ें- नेक्सॉन ईवी को टक्कर देने आएगी नई एमजी कारएमजी मोटर इंडिया ने बीते दिनों घोषणा की थी कि साल 2022-23 वित्तीय वर्ष में कंपनी मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। इसके बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया कि इस साल के अंत तक या मार्च 2023 से पहले एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार आएगी, जिसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होगी। दरअलस, यह कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ईवी होगी, जिसका सीधा मुकाबला सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग टाटा नेक्सॉन ईवी से होगा। माना जा रहा है कि एमजी की अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर तक चल सकेगी। इसके साथ ही इसमें फीचर्स की भी भरमार होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment