Sunday, January 23, 2022

DC Cars: फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की इन 10 कारों से नजरें नहीं हटेंगी, देखें खूबसूरती January 23, 2022 at 12:25AM

नई दिल्ली।Dilip Chhabria DC Designed Best Cars: आपको साल 2004 में आई फिल्म टारजन: द वंडर कार (Taarzan: The Wonder Car) याद है? यह फिल्म अजय देवगन, वत्सल सेठ और आयशा ताकिया के साथ ही एक बेहद शानदार कार के लिए जानी जाती है, जिसका नाम टारजन रहता है। उस समय यह कार अपने खास लुक-डिजाइन और फीचर्स की वजह से सबकी फेवरेट बन गई थी और फिर दुनिया फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के करिश्माई डिजाइन का लोहा मानने लगी। दिलीप ने डीसी डिजाइन बैनर तले दुनियाभर की पॉपुलर कारों को अपने खास डिजाइन से सजाया-संवारा और आज कई सिलेब्रिटीज के पास डीसी डिजाइन्ड वैनिटी वैन है, जो अपने फीचर्स की वजह से लोगों के दिलों में बसती है। आज भले दिलीप छाबड़िया तरह-तरह के विवादों से घिरे हैं, लेकिन दुनिया उनकी डिजाइनर कारों की दीवानी है और उनके द्वारा डिजाइन 10 पॉपुलर कारों की फोटो समेत फीचर्स देखें।

Dilip Chhabria DC Designed Best Cars: दिलीप छाबड़िया काफी फेमस कार डिजाइनर हैं, जो खास तरह के स्पोर्टी कार और लाइफस्टाइल कार और बस डिजाइन करते हैं और उनके डिजाइन्ड कारों की दुनिया दीवानी है। बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटी के पास दिलीप छाबड़िया द्वारा डिजाइन किए वैनिटी वैन हैं। आज आप यहां डीसी डिजाइन की 10 बेमिशाल डिजाइनर कारों की इमेज और उनकी खासियत देखें।


DC Cars: फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की इन 10 कारों से नजरें नहीं हटेंगी, देखें खूबसूरती

नई दिल्ली।
Dilip Chhabria DC Designed Best Cars:

आपको साल 2004 में आई फिल्म टारजन: द वंडर कार (Taarzan: The Wonder Car) याद है? यह फिल्म अजय देवगन, वत्सल सेठ और आयशा ताकिया के साथ ही एक बेहद शानदार कार के लिए जानी जाती है, जिसका नाम टारजन रहता है। उस समय यह कार अपने खास लुक-डिजाइन और फीचर्स की वजह से सबकी फेवरेट बन गई थी और फिर दुनिया फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के करिश्माई डिजाइन का लोहा मानने लगी। दिलीप ने डीसी डिजाइन बैनर तले दुनियाभर की पॉपुलर कारों को अपने खास डिजाइन से सजाया-संवारा और आज कई सिलेब्रिटीज के पास डीसी डिजाइन्ड वैनिटी वैन है, जो अपने फीचर्स की वजह से लोगों के दिलों में बसती है। आज भले दिलीप छाबड़िया तरह-तरह के विवादों से घिरे हैं, लेकिन दुनिया उनकी डिजाइनर कारों की दीवानी है और उनके द्वारा डिजाइन 10 पॉपुलर कारों की फोटो समेत फीचर्स देखें।



टारजन: द वंडर कार
टारजन: द वंडर कार

साल 2004 में दिलीप छाबड़िया ने अपने डीसी डिजाइन स्टूडियो में टारजन: द वंडर कार फिल्म के लिए इस खास कार को डिजाइन किया था और इसकी लागत उस समय 2 करोड़ रुपये थी। यह कार अपने फ्यूचरिस्टिग लुक और अडवांस फीचर्स के लिए अब भी याद की जाती है।



डीसी डिजाइन ने अर्टिगा को बनाया बेहद स्पेशल
डीसी डिजाइन ने अर्टिगा को बनाया बेहद स्पेशल

दिलीप छाबड़िया के डिजाइन स्टूडियो डीसी डिजाइन ने मारुति सुजुकी की पॉपुलर एमपीवी अर्टिगा को भी खास तौर पर डिजाइन किया, जिससे इसके एक्सटीरियर लुक के साथ ही इंटीरियर और फीचर्स अद्भुत हो गए थे। हालांकि, यह कस्टमाइज्ड कार है, जिसकी विशेष डिमांड आती है।



महिंद्रा थार बन गई खास कार
महिंद्रा थार बन गई खास कार

दिलीप छाबड़िया डिजाइन स्टूडियो ने पिछले साल महिंद्रा की ऑफ-रोडिंग एसयूवी महिंद्रा थार को रीडिजाइन किया था, जो कि देखने में काफी शानदार है। इससे पहले भी दिलीप Thar Urban Mod नाम से थार को रीडिजाइन कर चुके हैं।



दिलीप छाबड़िया की DC Gaia
दिलीप छाबड़िया की DC Gaia

साल 2003 में दिलीप छाबड़िया ने रॉल्स रॉयल जैसी दिखने वाली खास कार डीसी गेआ डिजाइन की थी, जिसका इंटीरियर देखकर लोग दंग रह जाते थे। किसी सामान्य कार को विशेष बना देने की कला की वजह से लोग डीसी को दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन कार डिजाइनर के रूप में जानते हैं।



डीसी की स्पेशल टोयोटा इनोवा
डीसी की स्पेशल टोयोटा इनोवा

किसी भी कार के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी कॉस्मेटिक अपग्रेड कर उसे देखने में बिल्कुल अलग बना देने वाले डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने पॉपुलर एमपीवी टोयोटा इनोवा पर भी हाथ आजमाया था और इसका रिजल्ट क्या हुआ, ये आप खुद भी देख लीजिए।



रेनॉल्ट डस्टर बन गई खास एसयूवी
रेनॉल्ट डस्टर बन गई खास एसयूवी

दिलीप छाबड़िया ने एक बार रेनॉल्ट की बजट एसयूवी रेनॉल्ड डस्टर को रिडिजाइन्ड कर कस्टमाइज किया था और वह देखने में किसी महंगी एसयूवी जैसी हो गई थी और इसकी बानगी आप ऊपर दिख रहे इमेज में देख सकते हैं।



टाटा आरिया फेल, लेकिन डीसी की आरिया लग्जरी
टाटा आरिया फेल, लेकिन डीसी की आरिया लग्जरी

टाटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में हेक्सा, हैरियर, नेक्सॉन से पहले टाटा आरिया एसयूवी लॉन्च की थी, लेकिन यह मार्केट में ज्यादा चली नहीं, लेकिन दिलीप छाबड़िया ने इस एसयूवी को अपने स्टाइल में रिडिजाइन्ड किया और इसका इंटीरियर देखकर आपको बिल्कुल यकीन नहीं होगा कि यह टाटा आरिया है।



डीसी डिजाइन की पेशकश e-Amby
डीसी डिजाइन की पेशकश e-Amby

दिलीब छाबड़िया ने एंबैसडर कार को रिडिजाइन कर इलेक्ट्रिक कार e-Amby में बदल दिया था और इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को साल 2008 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। डीसी डिजाइन की तरफ से कहा गया था कि अगर कोई इस कार को खरीदना चाहता है तो वह निर्माण कर सकते हैं।



DC की स्पोर्ट्स कार Avanti
DC की स्पोर्ट्स कार Avanti

दिलीप छाबड़िया ने साल 2012 ऑटो एक्सपो में अपनी पहली स्पोर्ट्स कार DC Avanti को दुनिया के सामने पेश किया था और इसे साल 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था। करीब 34 लाख रुपये की इस देसी स्पोर्ट्स कार के लुक और फीचर्स के दीवाने तो बहुत हुए, लेकिन यह कार भारत में नहीं सफल हो पाई।



शाहरुख खान के लिए स्पेशली डिजाइन डीसी वैनिटी वैन
शाहरुख खान के लिए स्पेशली डिजाइन डीसी वैनिटी वैन

दिलीप छाबड़िया ने सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए Volvo BR9 को कस्टमाइज्ड कर बेहद खास वैनिटी वैन की शक्ल दी थी और इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है। शाहरुख जब भी मुंबई में शूट करते हैं तो वह इसी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं।




No comments:

Post a Comment