Sunday, January 23, 2022

भारत में इन कंपनियों के ट्रैक्टर की बंपर बिक्री, लिस्ट में महिंद्रा टॉप पर, देखें बाकियों के क्या हाल January 23, 2022 at 02:03AM

नई दिल्ली।Top Selling Tractors Mahindra Swaraj Sonalika Tafe: भारत में ट्रैक्टर की बिक्री में पिछले महीने, यानी दिसंबर 2021 में काफी तेजी देखने को मिली है। महिंद्रा, महिंद्रा स्वराज, सोनालिका, टैफे, आइशर समेत लगभग सभी पॉपुलर कंपनियों ने नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में ज्यादा ट्रैक्टर बेचे। हालांकि, टॉप की 3 कंपनियों ने दिसंबर 2020 के मुकाबले बीते दिसंबर में सालाना बिक्री में कमी दिखाई है। वहीं, मंथली सेल की बात करें तो सारी कंपनियां फायदे में रहीं। चलिए, आपको बताते हैं कि पिछले महीने किस कंपनी ने कितने ट्रैक्चर बेचे और कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा फायदे में रही? ये भी पढ़ें- महिंद्रा का ट्रैक्टर सेगमेंट में जलवादिसंबर 2021 ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट देखें तो ट्रैक्टर बेचने के मामले में टॉप पोजिशन पर महिंद्रा (Mahindra Tractors) कंपनी रही, जिसने सबसे ज्यादा 14,923 ट्रैक्टर बेचे और यह नवंबर 2021 के मुकाबले 39 फीसदी ज्यादा है। इसके बाद महिंद्रा स्वराज (Mahindra Swaraj Tractors) कंपनी ने 10,475 ट्रैक्टर बेचे और यह करीब 37 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। इसके बाद तीसरे नंबर पर सोनालिका (Sonalika Tractors) कंपनी रही, जिसने कुल 7,690 ट्रैक्टर बेचे और यह 38 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। टॉप सेलिंग ट्रैक्टर कंपनी की लिस्ट में चौथे नंबर पर टैफे (Tafe Tractors) रही, जिसकी कुल 7,351 यूनिट बिकी और यह 35 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। एस्कॉर्ट्स (Escorts Tractors) कंपनी 5वें नंबर पर रही है और इसने दिसंबर 2021 में कुल 6,259 ट्रैक्टर बेचे, जो कि करीब 41 फीसदी की मंथली ग्रोथ दिखाती है। ये भी पढ़ें- पिछले महीने ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ीदिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी की लिस्ट में छठे नंबर पर जॉन डीयर (John Deere Tractors) रही, जिसने कुल 4801 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद आइशर (Eicher Tractors) का नंबर है, जिसने कुल 3,994 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद सीएनएच इंडस्ट्रियल (CNH Industrial) ने कुल 2235 ट्रैक्टर बेचे। लिस्ट में 9वें नंबर पर कैप्टन (Captain Tractors) कंपनी रही, जिसने कुल 1355 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद कुबोटा (Kubota) ने 481, वीएसटी (V.S.T) ने 425, फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने 346 और इंडोफार्म (Indofarm) ने 181 ट्रैक्टर बेचे। इन सभी कंपनियों ने पिछले महीने 60 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर देशभर में बेचे हैं और ज्यादातर कंपनियों ने मंथली सेल्स ग्रोथ दिखाई है। हालांकि, सालाना ग्रोथ में कमी जरूर देखने को मिली है। (सोर्स-रशलेन) ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment