नई दिल्ली।Maruti Dzire LXI And Dzire VXI Car Loan EMI Down Payment: भारत में सिडैन सेगमेंट की कारों में मारुति सुजुकी डिजायर की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और पिछले महीने, यानी दिसंबर 2021 में इसकी कुल 10,633 यूनिट बिकी है। आप भी इन दिनों अगर मारुति डिजायर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है, जहां आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर इस बेहतरीन सिडैन को आप घर ला सकते हैं। आज हम आपको मारुति डिजायर के बेस मॉडल और उससे बाद वाले मॉडल मारुति डिजायर एलएक्सआई और डिजायर वीएक्सआई पर मिलने वाले कार लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही इंट्रेस्ट रेट के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- शानदार लुक-फीचर्स के साथ धांसू माइलेजमारुति सुजुकी डिजायर फाइनैंस, ईएमआई और डाउनपेमेंट के बारे में बताने से पहले आप ये जान लें कि मारुति की इस बेस्ट सेलिग सिडैन की कीमत और खासियत क्या है? मारुति डिजायर को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये तक है। 1197 cc के पेट्रोल इंजन वाली यह 5 सीटर सिडैन मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी है और इसकी माइलेज 24.12 kmpl तक की है। मारुति डिजायर में काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी डिजायर एलएक्सआई लोन डाउनपेमेंट ईएमआई ऑप्शनमारुति सुजुकी एलएक्सआई बेस वेरिएंट है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर की मानें तो अगर आप इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन अमाउंट) फाइनैंस कराते हैं तो 9.8 पर्सेंट इंट्रेस्ट रेट पर आपको 5,56,280 रुपये कार लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 11,765 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। मारुति डिजायर के बेस मॉडल को लोन लेकर खरीदने पर आपको 5 साल में करीब एक लाख 50 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी डिजायर वीएक्सआई लोन डाउनपेमेंट ईएमआई ऑप्शनमारुति सुजुकी डिजायर वीएक्सआई इस पॉपुलर सिडैन का दूसरा सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी कीमत 7.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर की मुताबिक, अगर आप इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन अमाउंट) खरीदते हैं तो आपको 7,00,044 रुपये लोन के रूप में लेना होगा और फिर 9.8 पर्सेंट ब्याद दर के हिसाब से आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 14,805 मासिक किस्त देने होंगे। मारुति डिजायर वीएक्सआई को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब एक लाख 90 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer- मारुति डिजायर के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स के साथ ही ब्याज दर जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment