Sunday, January 16, 2022

मार्केट में Honda के नए स्कूटर की एंट्री, मिलेगा 75kmpl का जबरदस्त माइलेज January 16, 2022 at 08:06PM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा (Honda) ने एक नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया है। यह स्कूटर माइलेज के मामले में काफी शानदार है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 75 किमी तक की माइलेज दे सकता है। चूंकि यह स्कूटर माइलेज के मामले में शानदार है तो इसकी लॉन्चिंग के बाद मार्केट में कॉम्पटिशन तो बढ़ेगा ही। इसे कंपनी ने फिलहाल अपनी होम मार्केट यानी जापान में ही लॉन्च किया है। अगर जापान के बाजार में इसके सेल्स फिगर अच्छे रहते हैं तो कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इंजन और पावर इस स्कूटर में 50cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 4.4hp पावर जेनेरेट करता है। इसके 2022 वर्जन में मामूली बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसे नए कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा है। कितनी है कीमत ? इस स्कूटर की जापान में JPY 2,279,000 है यानी भारतीय करेंसी में यह कीमत 1.47 लाख रुपये है। यह स्कूटर बेहद हल्का है। भारत में माइलेज स्कूटर्स और बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। ऐसे में यह स्कूटर अगर भारत में लॉन्च होता है तो भारतीय बाजार में भी तगड़ा कॉम्पटिशन देखने को मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment