Sunday, January 16, 2022

आ गया 80Kmpl की माइलेज वाला Honda का धांसू स्कूटर, जानें कितनी है कीमत January 16, 2022 at 12:27AM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा (Honda) ने अपने धांसू माइलेज वाले स्कूटर को 2022 वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह शानदार टू वीलर रेट्रो लुक के साथ आता है। स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। यह स्कूटर 80 किमी प्रति लीटर की जबरदस्त माइलेज देता है। इंजन और पावर इस स्कूटर में 50cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 4.4hp पावर जेनेरेट करता है। इसके 2022 वर्जन में मामूली बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसे नए कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा है। कितनी है कीमत ? इस स्कूटर की जापान में JPY 2,09,000 है यानी भारतीय करेंसी में यह कीमत 1.34 लाख रुपये है। यह स्कूटर बेहद हल्का है जिससे इसे आसानी से डेली कम्यूटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन सिर्फ 81 किग्रा है। जापान की मार्केट में 'एक्सक्लूसिव' है यह स्कूटर कंपनी ने इस स्कूटर को अपनी होम मार्केट यानी जापान में ही लॉन्च किया है। भारत में इसे लॉन्च करने की फिलहाल कंपनी की कोई प्लानिंग नहीं है। स्कूटर की कीमत हाल ही में लॉन्च हुए Yamaha Aerox 155 से ज्यादा है।

No comments:

Post a Comment