Wednesday, January 12, 2022

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का छाया जादू, लॉन्च से पहले ही 30000 ग्राहकों ने कर डाला बुक January 12, 2022 at 02:30PM

नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी सिंपल एनर्जी () की तरफ से बताया गया कि उसके ई-स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को अब तक 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग मिल चुकी है। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका Ola S1 और इलेक्ट्रिक स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। कंपनी का कहना है कि Simple One का 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग का आंकड़ा ऐसे समय में आया है, जब कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई मार्केटिंग नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि Simple Energy ने पिछले साल 15 अगस्त को अपने Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। हालांकि, कंपनी इसकी डिलीवरी जून 2022 से शुरू करेगी। भारतीय बाजार में Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1, 09,999 रुपये है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। इसके लिए 1947 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। Simple One को 'मेड इन इंडिया' के तहत बनाया गया है। इसके इको मोड में ग्राहकों को 203 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। वहीं, आइडियल कंडीशन में यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 236 किलोमीटर का रेंज देगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.95 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है। इसमें ग्राहकों को 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार ने आगे की जानकारी साझा करते हुए कहा, “हम समझते हैं कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भविष्य है, और दोपहिया वाहन जनता का वाहन हैं। यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में क्रांति लाने और लोगों के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस को वहनीय और सुलभ बनाने के हमारे दृष्टिकोण का एक हिस्सा है। हम Simple One पर बाजार की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। Simple One के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक इस उद्योग में हमारे भविष्य को परिभाषित और सक्षम करेगी। हमारे पास अपने उत्पादों के लिए अनुसंधान एवं विकास, डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग का संचालन करने वाले भारत के कुछ बेहतरीन दिमाग हैं, और हमें विश्वास है कि सिंपल वन ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा। ”

No comments:

Post a Comment