Wednesday, January 12, 2022

बुरी खबर! महंगी हो गई Mahindra Thar, पेट्रोल से डीजल तक के सभी मॉडल की कीमत बढ़ी January 12, 2022 at 03:00PM

नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी Mahindra Thar (महिंद्रा थार) की कीमत को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल मॉडल की कीमतों में 44,000 रुपये तक की बढ़ोतरी () की है। वहीं, इसके डीजल मॉडल के वैरिएंट्स की कीमतों में 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों को अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग बढ़ाया गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 15.54 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra Thar के पेट्रोल मॉडल के सभी वैरिएंट्स की कीमतें
महिंद्रा थार पेट्रोल नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी महंगी हुई
AX (O) CT मैनुअल ट्रांसमिशन 13.18 लाख रुपये 12.79 लाख रुपये 39,000 रुपये
LX HT मैनुअल ट्रांसमिशन 13.79 लाख रुपये 13.39 लाख रुपये 40,000 रुपये
LX CT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.23 लाख रुपये 14.79 लाख रुपये 44,000 रुपये
LX HT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.33 लाख रुपये 14.89 लाख रुपये 44,000 रुपये
Mahindra Thar के डीजल मॉडल के सभी वैरिएंट्स की कीमतें
महिंद्रा थार डीजल नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी महंगी हुई
AX (O) CT मैनुअल ट्रांसमिशन 13.38 लाख रुपये 12.99 लाख रुपये 39,000 रुपये
AX (O) HT मैनुअल ट्रांसमिशन 13.49 लाख रुपये 13.09 लाख रुपये 40,000 रुपये
LX CT मैनुअल ट्रांसमिशन 14.00 लाख रुपये 13.59 लाख रुपये 41,000 रुपये
LX HT मैनुअल ट्रांसमिशन 14.10 लाख रुपये 13.69 लाख रुपये 41,000 रुपये
LX CT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.43 लाख रुपये 14.99 लाख रुपये 44,000 रुपये
LX HT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.54 लाख रुपये 15.09 लाख रुपये 45,000 रुपये
भारतीय बाजार में Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6 रंगों में आती है। इनमें मिस्टिक कॉपर, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment