Wednesday, January 12, 2022

Royal Enfield की Himalayan हो गई महंगी, जानें सभी मॉडल्स की नई प्राइस लिस्ट January 12, 2022 at 03:30PM

नई दिल्ली। ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी ऑफरोडिंग बाइक () की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 4,103 रुपये से लेकर 4,253 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी की तरफ से अलग-अलग कलर ऑप्शन्स पर कीमतों को अलग-अलग बढ़ाया () गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये हो गई है, जो 2.23 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इस बाइक के सभी कलर ऑप्शन्स की पुरानी और नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पहले के मुकाबले कीमतों में कितनी बढ़ोतरी (Royal Enfield price hike) की गई है। तो डालते हैं एक नजर... Royal Enfield Classic 350: सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,14,887 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,10,784 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 4,103 रुपये
Royal Enfield Himalayan: ब्लू और रेड कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,18,706 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,14,529 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 4,177 रुपये
Royal Enfield Himalayan: ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,22,526 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,18,273 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 4,253 रुपये
Royal Enfield Himalayan: परफॉर्मेंसइसमें 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Royal Enfield Himalayan: डायमेंशन इसकी लंबाई 2184 मिलीमीटर, चौड़ाई 838 मिलीमीटर और ऊंचाई 1346 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1473 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 218 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। Royal Enfield Himalayan: कलर वेरिएंट्स यह बाइक कुल 6 रंगों में आती है। इनमें मिराज सिल्वर, ग्रेनाइट ब्लैक, पाइन ग्रीन, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू और रॉक रेड शामिल हैं। Royal Enfield Himalayan: फ्यूल टैंक इसमें 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

No comments:

Post a Comment