Wednesday, January 12, 2022

बुरी खबर! Royal Enfield की Meteor 350 हो गई महंगी, जानें सभी वैरिएंट्स की नई प्राइस लिस्ट January 12, 2022 at 01:38AM

नई दिल्ली। ने साल के पहले महीने में अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी () की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 2,511 रुपये से लेकर 2,752 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतें अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग () हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.02 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2.20 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इस बाइक के सभी वैरिएंट्स की पुरानी और नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पहले के मुकाबले हर वैरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी (Royal Enfield price hike) है। तो डालते हैं एक नजर... रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Fireball वैरिएंट: रेड और येलो कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,01,620 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 1,99,109 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,511 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Fireball वैरिएंट: रेड और येलो कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,03,456 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,00,945 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,511 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Stellar वैरिएंट: स्टेलर ब्लू, ब्लैक और रेड ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,07,700 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,05,099 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,601 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Stellar वैरिएंट: प्योर ब्लैक कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,09,537 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,06,936 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,601 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Supernova वैरिएंट: ब्राउन और ब्लू कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,17,836 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,15,084 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,752 रुपये
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 Supernova वैरिएंट: सिल्वर और कस्टम कलर ऑप्शन
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,19,674 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,16,922 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,752 रुपये

No comments:

Post a Comment